ट्रक में सामने से टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत; जौनपुर में यमराज बनकर दौड़ी UP रोडवेज की बस

जौनपुर में मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा एक यूपी रोडवेज की बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर की वजह से हुआ. इस हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि बस गलत दिशा में जा रही थी. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जौनपुर में सड़क हादसे के बाद अस्पताल में घायलों का हाल जानते डीएम-एसपी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार की देर रात वाराणसी से शाहगंज जा रही यात्रियों से भरी ने सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह हादसा जौनपुर के ख़ेतासराय थाना क्षेत्र में गुरैनी के पास हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने मौका मुआयना कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

यह हादसा इतना तेज था कि दोनों वाहनों में टक्कर की आवाज काफी दूर तक सूनी गई. आसपास के लोग आवाज सुनकर ही मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी. एसपी जौनपुर के मुताबिक ट्रक तो अपनी सही दिशा में जा रहा था, जबकि यूपी यूपी रोडवेज की बस ना केवल उल्टी दिशा में चल रही थी, बल्कि उसकी स्पीड भी बहुत ज्यादा थी. रात का अंधेरा होने की वजह से दोनों वाहनों की हेडलाइन से दोनों वाहनों के ड्राइवरों की आंखें चौंधिया गई और यह हादसा हो गया.

हादसे में उड़े दोनों गाड़ियों के परखच्चे

अयोध्या-वाराणसी हाइवे पर हादसा

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मृत चारों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, वहीं सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक दर्जन यात्रियों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि अयोध्या-वाराणसी नेशनल हाइवे पर मंगलवार की देर रात वाराणसी की ओर से यात्रियों से भरी शाहगंज डिपो की बस आ रही थी. यह बस जौनपुर से चलकर गुरैनी बाजार के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची और यहां से बस चालक उल्टी दिशा में बस घुमा दिया. इतने में सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई.

7 यात्रियों को रेफर किया

इस हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया, वहीं बस के भी परखच्चे उड़ गए हैं. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से कुछ यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे गई. वहीं 7 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर के लिए रेफर किया गया. बाकी बचे यात्रियों का स्थानीय अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंचे जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उनके उचित इलाज के लिए निर्देश दिए.