मुस्लिम युवक की बांहों में थी मां, बेटे ने देख लिया तो प्रेमी से करा दी हत्या; दिल दहला देगी वारदात की कहानी

वाराणसी के रामनगर में एक दस वर्षीय बच्चे की हत्या उसकी मां ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर करा दी है. दरअसल इस बच्चे ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया था. ऐसे में उसकी मां और उसके प्रेमी को डर था कि कहीं बच्चा उनके अवैध संबंधों का खुलासा ना कर दे. पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है और बच्चे की मां से भी पूछताछ जारी है.

मौके पर पहुंची पुलिस

भगवान विश्वनाथ की नगरी काशी में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक मां ने ही अवैध संबंध में बाधा बने अपने जिगर के टुकड़े की हत्या अपने प्रेमी से करा दी है. मामला रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा इलाके की है सूचना मिलने पर हरकत में आई वाराणसी पुलिस ने आरोपी प्रेमी को एनकाउंटर के दौरान धर दबोचा है. वहीं उसके सहयोगी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात में बच्चे की मां की भूमिका के भी इनपुट मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मच्छरहट्टा इलाके में रहने वाली सोना शर्मा ने अपने दस साल के बच्चे सूरज शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया था कि सोमवार की शाम से ही उसका बच्चा लापता है और उसने खूब तलाश की, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिल रही. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोना शर्मा के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की. इस दौरान सोना शर्मा के प्रेमी फैजान के संबंध में कुछ संदिग्ध इनपुट मिले. पुलिस इस इनपुट की पड़ताल के लिए फैजान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इसी दौरान बावन बीघा की झाड़ियों में सूरज की लाश मिलने की सूचना मिली.

अवैध संबंध का खुलासा होने के डर से की वारदात

इस सूचना के बाद पुलिस ने फैजान के साथ कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने ना केवल वारदात कबूल लिया, बल्कि उसने वारदात की वजह भी बता दी. आरोपी ने बताया कि सूरज के पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी. उसके बाद से ही सूरज की मां उसके संपर्क में आई और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे. फैजान के मुताबिक अभी तीन चार दिन पहले ही वह बच्चे की मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था कि यह बच्चा वहां पहुंच गया और दोनों को देख लिया था. उन्हें डर था कि यह बच्चा उनका भांडा फोड़ सकता है. ऐसे में उसने बच्चे को अगवा किया और जंगल में ले जाकर उसका गला घोंट दिया.

एनकाउंटर में पकड़ा गया आरोपी

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल के मुताबिक इस वारदात में शक है कि फैजान के साथ उसका दोस्त राशिद भी शामिल रहा है. इसलिए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. शक बच्चे की मां पर भी है. पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. डीसीपी के मुताबिक मंगलवार की रात पुलिस ने जब फैजान को पकड़ लिया तो उसने पुलिस का पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की थी. ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मारकर दबोच लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.