नागपुर से आकर बांदा में लूटने वाली महिलाओं का गिरोह, ऐसे हुआ खुलासा; पुलिस ने पहुंचाया जेल
उत्तर प्रदेश में बांदा पुलिस ने नागपुर (महाराष्ट्र) की चार लुटेरी महिलाओं की गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग की महिलाएं ई-रिक्शा में सवार महिला यात्रियों से गहने जेवर आदि लूटती थीं. पुलिस ने इनके पास से चोरी के गहने और नकदी बरामद की है. इन सभी लुटेरी महिलाओं को अरेस्ट कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय लूट गिरोह का खुलासा किया है. बड़ी बात यह कि इस गैंग की सभी सदस्य महिलाएं हैं और महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं. ये महिलाएं विभिन्न चौराहों पर खड़ी होकर जेवर पहन कर निकलने वाली महिलाओं की तलाश करती थीं और शिकार मिलते ही वारदात कर फरार हो जाती थीं. एक शिकायत पर हरकत में आई बांदा पुलिस ने घेराबंदी कर इस गैंग की चार महिलाओं को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटी गई चेन, घड़ी और करीब 48 हजार की नगदी बरामद की है. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर इन सभी लुटेरी महिलाओं को जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पकड़ी गई लुटेरी महिलाओं की पहचान महाराष्ट्र में नागपुर के कन्हान थाना क्षेत्र में सत्रापुर की रहने वाली सविता शेडे, अरुणा, संगीता और निकिता पात्रे के रूप में हुई है. यह सभी महिलाएं शादीशुदा हैं. बांदा पुलिस के मुताबिक एक पैटर्न पर ये महिलाओं वारदातों को अंजाम देती हैं. ये सभी आम तौर पर किसी चौराहे पर खड़ी होती है और जैसे ही इन्हें दिखता है कि कोई महिला जेवर पहनकर किसी ई-रिक्शा में सवार हो रही है, ये ये भी उसी में आकर बैठ जाती हैं. इसके बाद उस महिला का ध्यान भटकाकर उसके गहने जेवर पर हाथ साफ कर देती हैं.
सीसीटीवी में हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक इस गैंग की शिकायतें लगातार सामने आ रहीं थीं. दो दिन पहले ही अतर्रा चुंगी की रहने वाली अनुसइया देवी ने शिकायत दी कि वह ई-रिक्शा से बिजली का बिल जमा करने पीलीकोठी पावर हाउस जा रही थी. इसी दौरान कुछ महिलाओं ने ई-रिक्शा में उनका पैर कुचलते हुए ध्यान भटकाकर चेन झपट लिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की तो इनका चेहरा पहचान में आ गया. इसके बाद पुलिस ने नवाब टैंक तिराहे के पास घेराबंदीकर इन्हें गिरफ्तार किया है.
घूम-घूमकर वारदात कर रहा गैंग
पुलिस की पूछताछ में इन लुटेरी महिलाओं ने बताया कि वह काफी समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहीं है. पहले उनका गैंग महाराष्ट्र में ही वारदातें करता था, लेकिन उसके बाद वह राज्य-राज्य और शहर-शहर घूमकर वारदातों को अंजाम दे रही हैं. पकड़ी गई लुटेरी महिलाओं ने शहर में कई अन्य वारदातों की बात भी कबूली है. अब पुलिस उन सभी वारदातों को कनेक्ट करने में जुट गई है. इसके अलावा पुलिस इन गैंग की बाकी महिलाओं की पहचान और धरपड़क की कोशिश में भी लगी है.



