बहन के घर में शराब पी, फिर नशे में धुत पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काटा; किए 10-15 वार

कानपुर के बिठूर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शराब के नशे में धुत पत्नी ने अपने पति को कुल्हाड़ी से काट डाला. पत्नी ने 10-15 वार कर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. झगड़े के बाद हुए इस जघन्य अपराध ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है. आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है.

यूपी पुलिस Image Credit:

कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शराब के नशे में एक पत्नी ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. हमले के बाद आरोपी पत्नी ने पति के एक्सीडेंट होने की झूठी जानकारी दी. परिजन तुरंत घर पहुंचे तो देखा कि वह घर में फैले खून को साफ करने में जुटी थी.

परिजनों ने इसके बाद तुरंत घायल पति को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी उसने अपना दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 45 वर्षीय पप्पू उर्फ हरिशंकर सविता के रूप में हुई है, जो टाइल्स लगाने का काम करता था. घटना बुधवार रात की है, जब पत्नी अपनी बहन के घर से शराब पीकर लौटी और उसका पति के साथ विवाद हुआ था.

2019 में पप्पू की शादी बांदा में हुई थी

मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके सबसे बड़े बेटे पप्पू की शादी 2019 में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र के तेरहीं माफी गांव निवासी वीरांगना देवी से हुई थी. दंपती का एक चार वर्षीय बेटा जय है. शादी के कुछ समय बाद ही वीरांगना आए दिन पप्पू से झगड़ा करती थी. वह शराब की आदी थी और नशे में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता था.

चार साल पहले बेटे-बहू ने परिवार को घर से निकाल दिया था, जिसके बाद बिटोला देवी अपने दिव्यांग पति हरिशंकर और छोटे बेटों संतोष व जीतू के साथ घर से एक किलोमीटर दूर झोपड़ी में रहने लगीं. बुधवार सुबह वीरांगना अपने बेटे जय के साथ पनकी में रहने वाली अपनी शादीशुदा बहनों से मिलने गई थी. शाम करीब 7 बजे वह शराब के नशे में घर लौटी.

आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

इसी बीच पप्पू काम से घर पहुंचा तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर वीरांगना ने कुल्हाड़ी से पप्पू पर लगातार वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर तड़पने लगा. हमले के बाद वीरांगना ने पति के एक्सीडेंट होने की झूठी जानकारी दी. परिजन घर पहुंचे तो देखा पप्पू की सांसें अभी चल रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

हालाकि, हालत बिगड़ने पर घायल पति को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. जहां गुरुवार तड़के इलाज के दौरान पप्पू ने दम तोड़ दिया. परिजनों की सूचना पर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पत्नी वीरांगना देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.