कौन है गैंगस्टर त्यागी? जिसका पहले हाई प्रोफाइल गोल्ड थेफ्ट में आया नाम, अब पुलिस कस्टडी में हुई फायरिंग

उत्तराखंड के हरिद्वार में गैंगस्टर विनय त्यागी पर पुलिस हिरासत के दौरान फायरिंग हुई, जिसमें दो पुलिसकमियों के साथ वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मुजफ्फरनगर का कुख्यात बदमाश त्यागी, जिसका 40 साल का आपराधिक इतिहास है, देहरादून में करोड़ों के हाई-प्रोफाइल गोल्ड थेफ्ट मामले में भी नामजद है. यह हमला तब हुआ जब पुलिस उसे कोर्ट ले जा रही थी. बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

गैंगस्टर विनय त्यागी पर हमला Image Credit:

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर उत्तराखंड के हरिद्वार में दिन दहाड़े फायरिंग हुई है. यह वारदात लक्सर इलाके में फ्लाईओवर पर बुधवार को उस समय हुई जब उत्तराखंड पुलिस विनय त्यागी को कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी. अचानक बाइक सवार दो बदमाश पुलिस वैन को ओवरटेक करते हुए आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस वारदात में गोली लगने से गैंगस्टर विनय त्यागी के साथ पुलिस के दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए.

वारदात के बाद वैन में मौजूद पुलिस वाले जबतक मोर्चा लेते, बदमाश तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो गए. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी का रहने वाला इस बदमाश का आपराधिक करियर करीब 40 साल का है. इस अवधि में इसने सौ से अधिक वारदातों को अंजाम दिया, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास और रंगदारी वसूलने समेत 40 मुकदमों में यह नामजद है.

हाईप्रोफाइल गोल्ड थेफ्ट का आरोप

गैंगस्टर विनय त्यागी पर देहरादून में करोड़ों के हाई प्रोफाइल गोल्ड थेफ्ट का भी आरोप है. इसके अलावा उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड के कई जिलों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. इन्हीं अपराधों के जरिए इस बदमाश ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में काफी प्रॉपर्टी भी बनाई है. इसने एक मकान मेरठ के जागृति विहार में भी बनाया है. इस बदमाश ने देहरादून में खड़ी गाजियाबाद के एक कारोबारी की गाड़ी चुराई थी. इस गाड़ी में कई किलो सोना, करोड़ों रुपए कैश और बेनामी प्रॉपर्टी के कागजात थे. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. बाद में पुलिस ने पुलिस ने कैश और सोना बरामद कर लिया था.

40 साल का है आपराधिक करियर

पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर विनय त्यागी का आपराधिक करियर करीब 40 साल का है. उसके खिलाफ पहला मुकदमा 1985 में मेरठ के सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ था. उसके बाद इसने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. इन मुकदमों के चलते ही इसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई हुई. इसकी पत्नी निशि त्यागी मुजफ्फरनगर जिले में ब्लॉक प्रमुख भी रही है. फिलहाल विनय का परिवार करीब 30 सालों से देहरादून में ही रह रहा है.