मां को प्रेमी के साथ बेटे ने पकड़ा, फिर गुस्से में खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

कासगंज में 14 साल के नाबालिग लड़के ने अपनी मां को पीट-पीटकर मार डाला. हत्या के बाद आरोपी पूरी रात शव के साथ ही घर पर रहा. फिर, उसने सुबह अपनी मां के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाने हुए पुलिस को मर्डर की सूचना दी. लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

14 साल के बेटे ने डंडे से पीटकर मां को मार डाला Image Credit:

कासगंज के हकीमगंज गांव में 23 दिसंबर की देर रात एक 14 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपनी मां के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. दरअसल, उसने अपनी मां को उसके प्रेमी भूरा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. इसके बाद वह अपना आपा को खो बैठा. फिर गुस्से में उसने अपनी मां की ही हत्या कर दी.

हत्या के बाद आरोपी पूरी रात शव के साथ ही घर पर रहा. फिर बुधवार यानी 24 दिसंबर की सुबह जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी. उसने मां के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा दिया. लेकिन जब पुलिस ने प्रेमी और मृतक के नाबालिग बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो सच सबके सामने आ गया. अब मृतक के पति और आरोपी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि हकीमगंज के रहने वाले सत्यपाल पंजाब में ईट-भट्टे पर चौकीदारी का काम करते हैं. उनकी पत्नी गांव में अपने बेटे के साथ रहती थी. वह कुछ समय पहले ही पंजाब से गांव आई थी. 23 दिसंबर की देर रात रेखा और उसके प्रेमी भूरा ने साथ बैठकर शराब पी. इस बीच उसके नाबालिग बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. फिर गुस्से में उसने डंडे से पहले मां के प्रेमी भूरा पर हमला किया. लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग निकला. इसके बाद उसने अपनी मां पर डंडे से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए.

घायल अवस्था में रेखा जमीन पर गिर गई. काफी देर तक आरोपी बेटा खून से लथपथ मां के पास बैठा रहा. फिर चारपाई पर जाकर सो गया. रात भर खून निकलने से रेखा की मौत हो गई. सुबह उठने के बाद उसने मां की हत्या का आरोप उसके प्रेमी भूरा पर लगा दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भूरा को हिरासत में लिया तो उसने पूछताछ में रात का सारा घटनाक्रम बता दिया. फिर पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि नाबालिग बेटे ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर मार डाला. फिलहाल बेटे को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.