लखनऊ से 14 साल की लड़की गायब, घर से शौच के लिए निकली थी; पड़ोसी युवक पर भगाने का आरोप

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र से 14 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता हो गई है. परिवार का कहना है कि वह घर से शौच जाने के लिए बोल कर निकली थी, लेकिन अभी तक वापस नहीं आई. परिवार ने पड़ोसी युवक पर भगाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ के माल थाने में केस दर्ज

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. वह शुक्रवार शाम करीब 7 बजे घर से शौच करने के लिए निकली थी, उसके बाद से अभी तक घर वापस नहीं आई है. पीड़ित परिवार सदमे में है और अनहोनी की आशंका जताते हुए माल थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ये घटना लखनऊ के थाना माल क्षेत्र के करेन्द गांव का है. लापता नाबालिग लड़की का नाम पल्लवी है और वह केवल 14 साल की है. पल्लवी के पिता अशोक ने थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत दी है. उन्होंने गांव के ही एक युवक पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है.

घर से पायजेब, सोने की अंगूठी और नगदी भी गायब

पीड़ित पिता ने शिकायत में कहा है कि 24 अक्टूबर को उनकी 14 साल की बेटी पल्लवी शाम करीब 7 बजे यह बताकर घर निकली कि मैं शौच करने के लिए जा रही हूं. लेकिन वह अभी तक घर वापस नहीं आई है. काफी खोजबीन की है लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं मिल पाया है.

उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों से पूछने पर पता चला कि गांव के ही निवासी हिमांशु प्रजापति पुत्र मायाराम प्रजापति ने उसे अपने साथ कहीं भगा कर ले गया है. उनकी बेटी अपने साथ में घर से पायजेब, एक सोने की अंगूठी और चांदी का गुच्छा समेत 10000 रुपये लेकर गई है.

सब-इंस्पेक्टर को मामले की जांच सौंपी गई

पीड़ित पिता ने अपने स्तर पर खोजबीन करने के बाद शनिवार को थाने में तहरीर दी. माल थाना प्रभारी निरीक्षक ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) और 87 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही अवर निरीक्षक राजा बाबू विश्वकर्मा को मामला की जांच सौंपा गया है. पुलिस नाबालिग की पड़ताल में जुट गई है.