लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद, नाबालिग को अगवा कर बेरहमी से पीटा, फिर निर्वस्त्र कर धमकाया
लखनऊ में नए साल पर दबंगों के हौसले बुलंद है. एक 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की गई. घटना 31 दिसंबर की रात हुई. कार सवारों ने नाबालिग के कपड़े उतरवाकर उसे नंगा भी कर दिया. परिजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में नए साल पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 31 दिसंबर की रात दबंगों ने एक 16 साल के युवक को अगवा कर लिया. चलती गाड़ी में नाबालिग की बेहरमी से पिटाई की गई. इसके बाद उस सुनसान जगह पर ले जाकर कपड़े उतरवाए गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
परिजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. युवक के सिर पर पिस्टल लगा धमकाया गया और जमकर पिटाई की गई. पीड़ित युवक ने हाथ जोड़कर छोड़ने की लगाई गुहार लेकिन दबंग उसे पिटते रहे और 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. कनपटी पर अवैध पिस्टल लगाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
2 बजे अपहरण किया और सुबह 6–7 बजे छोड़ा
परिजनों की शिकायत के मुताबिक, पीड़ित युवक को 31 दिसंबर रात करीब 2 बजे अपहरण किया गया औऱ सुबह 6–7 बजे छोड़ा गया. पीड़ित नाबालिग राजाजीपुरम इलाके का रहने वाला है. परिवार का आरोप है कि इशू यादव और अनुज दीक्षित ने साथियों संग उसका अपहरण किया और गाड़ी के अंदर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा और रात भर प्रताड़ित किया.
पीड़ित युवक को कार से अगवा कर सुनसान जगह पर ले जाया गया. उसके कपड़े उतरवा दिए गए और बंदूर की नोक पर उसकी बरहमी से पीटाई की. फिर इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, उसे अगवा कर 5 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की, नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी.
आरोपियों पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज
पीड़ित नाबालिग की मां ने तालकटोरा थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि इशू और अनुज ने उनके बटे को पहले घर से बाहर बुलाया और फिर जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद रात भर उसे नंगा कर बेरहमी से पिटाई की. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
