नोएडा में 31 दिसंबर को जमकर छलका जाम! 4.45 लाख लीटर शराब गटक गए लोग
नए साल 2026 के जश्न में नोएडा ने शराब बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया. 31 दिसंबर को नोएडा में जमकर शराब बिकी, जिसमें 4 लाख लीटर से ज्यादा खपत हुई. आबकारी विभाग को 31 दिसंबर और 1 जनवरी को अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है, जो पिछले सालों की रिकॉर्ड को तोड़ देगी.
नववर्ष 2026 के स्वागत में ग्रेटर नोएडा और नोएडा के इलाकों में जश्न के दौरान शराब की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई. 31 दिसंबर की रात जिलेभर में लोगों ने जमकर जाम छलकाए. इस दौरान करीब चार लाख लीटर से अधिक शराब की बिक्री हुई जिसकी अनुमानित कीमत 23 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. हालांकि आबकारी विभाग की माने तो 31 तारीख की रात और नए साल पर करीब 35 करोड़ रुपये से ज्यादा के राजस्व की उम्मीद जताई जा रही है.
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में इस समय कुल 544 शराब की दुकानें संचालित हैं, जबकि करीब 150 क्लब और बार भी सक्रिय हैं. नववर्ष के अवसर पर क्लबों में देर रात तक जश्न मनाने की अनुमति दी गई थी. बार रात 11 बजे तक खुले रहे, जबकि क्लबों में रात 2 बजे तक कार्यक्रम चलते रहे.
एक जनवरी को भी जारी रही बिक्री
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सिर्फ 31 दिसंबर ही नहीं बल्कि एक जनवरी को भी शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई.आबकारी विभाग का अनुमान है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मिलाकर जिले को 35 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हो सकता है.
पिछले साल 30 करोड़ रुपये की शराब बिक्री
पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 और 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दौरान भी जिले में करीब 18 करोड़ रुपये की शराब बिक्री दर्ज की गई थी. नववर्ष 2025 के दौरान गौतम बुद्ध नगर में करीब 30 करोड़ रुपये की शराब बिक्री दर्ज की गई थी. वहीं नववर्ष 2024 में यह आंकड़ा लगभग 26 करोड़ रुपये के आसपास रहा था.
इससे साफ है कि हर साल नए साल के जश्न के साथ शराब की खपत और राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. त्योहारी सीजन में शराब की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. नववर्ष के जश्न के दौरान अवैध बिक्री और कानून-व्यवस्था पर भी लगातार निगरानी है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
