रोशनी ने क्यों घोंटा अपनी ही बेटी का गला? पहले पति को छोड़ बॉयफ्रेंड संग भागी, फिर फ्लैट कब्जाया; कातिल मां की खौफनाक कहानी

राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने खुद ही अपनी छह साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसका आरोप अपने पति पर मढ़ दिया. पुलिस के मुताबिक पति से विवाद और प्रेमी के साथ रहने की चाहत के चलते इस महिला ने अपनी ममता का गला घोंटा है. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊ की कातिल मां

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहलाने वाली वारदात और खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ है. यहां एक महिला ने खुद अपने ही हाथों से अपनी छह साल की बेटी की हत्या कर दी. यही नहीं, इस महिला ने 36 घंटे तक बेटी को शव को छिपाए रखा और फिर इस वारदात में अपने ही पति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी लिखा दिया. हालांकि पुलिस ने शक के बिनाह पर आरोपी महिला से पूछताछ की तो जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा हो गया.

पता चला कि इस महिला ने अपने पति को फंसाने और बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है. मामला लखनऊ के कैसरबाग का है. पुलिस के मुताबिक यहां खंदारी बाजार इलाके में रहने वाले शाहरूख खान की मुलाकात 10 साल पहले समिट बिल्डिंग में युवती रोशनी से हुई थी. दोनों में पहली नजर का प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद दोनों को एक बेटी हुई, लेकिन इसके बाद से ही इन दोनों में झगड़े भी शुरू हो गए.

पति के फ्लैट पर कर लिया था कब्जा

दरअसल रोशनी क्लबों में डांस करने जाती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात उदित से हुई और वह उदित से प्यार करने लगी. इस बात की जानकारी होने पर पति शाहरुख ने विरोध करना शुरू किया. इसकी वजह से इनके बीच झगड़े बढ़ते चले गए. स्थिति यहां तक आ गई कि एक दिन रोशनी अपनी बेटी को साथ लेकर अपने बॉयफ्रेंड उदित के पास आ गई. आरोप है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर शाहरूख के फ्लैट पर कब्जा कर लिया और उसमें रहने लगी थी. मजबूरी में शाहरूख ने रोशनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया और खुद किराए के घर में रहने लगा था.

पति को फंसाने के लिए बेटी को मारा

पुलिस के मुताबिक एक दिन शाहरूख अपनी बेटी से मिलने फ्लैट पर आया था. उस समय रोशनी और उसके प्रेमी उदित ने उसे भगा दिया था. इसके बाद ही रोशनी उसे फंसाने की साजिश रची. उसने खुद ही अपने हाथों से बेटी का गला घोंटा और 36 घंटे बाद पुलिस को सूचना दे दी कि उसके पति ने बेटी की हत्या की है. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने रोशनी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि फ्लैट पर कब्जे के विवाद में ही रोशनी ने पूर्व में अपने पति, सास और ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.