पहले प्यार फिर निकाह, 72 घंटे में ऐसा क्या हो गया कि तबाह हो गई दो जिंदगियां
मुरादाबाद में अपने निकाह के 72 घंटे के अंदर मौत हो गई. युवक परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मुरादाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दानिश नाम के युवक की अपन निकाह के बाद 72 घंटे बाद ही मौत हो गई. अब युवक के परिजन उसके ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि दानिश का जिस लड़की के साथ प्रेम संबंध था उससे शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की के परिवार वाले राजी नहीं थे. फिर भी दोनों ने शादी की. ऐसे में लड़की वालों ने उसकी हत्या कर दी.
दानिश सऊदी अरब में प्लंबर का काम करता था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटा था. गांव की ही एक युवती से उसका लंबे समय से प्रेम संबंध था. लेकिन दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. 13 अक्टूबर को युवती अचानक दानिश के घर पहुंच गई और वहीं बैठकर निकाह की जिद पर अड़ गई. वह लगातार मांग कर रही थी कि तुरंत शादी की जाए. सूचना मिलते ही सुरजननगर चौकी पुलिस मौके पर आई और दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसी बीच एक स्थानीय झोलाछाप ने दोनों को अपने घर बुला लिया और वहीं पर उनका निकाह करा दिया गया.
खेत में पेड़ से लटका मिला शव
दानिश की मां रईसा खातून के मुताबिक शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर की सुबह युवती के परिजन लाठी-डंडे लेकर उनके घर आ धमके और गाली-गलौज के साथ मारपीट की. इससे परेशान होकर दानिश घर से बाहर चला गया. कुछ देर बाद गांव वालों ने उसके शव को गांव के ही खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर लटका पाया. रईसा खातून का आरोप है कि युवती के परिवारवालों ने उनके बेटे की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची है. उन्होंने यह भी कहा कि दानिश से जबरन निकाह कराया गया था. सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है.
मृतक के परिजनों की शिकायत पर किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. वहीं घटना को लेकर इस मामले में मृतक युवक के पिता खलील अहमद के लड़की पक्ष के 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने सातों पर भारतीय न्याय संहिता BNS 2023 की धारा 119(2), 333,352,115 (2) धारा 108 के तहत मुकदमा कर लिया है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.