महिला ने बात बंद की तो बौखलाया पूर्व प्रेमी, पैसे देकर करवा दिया एसिड अटैक; पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
मेरठ में एक महिला पर तेजाब हमले की घटना सामने आई है, जहां उसके पूर्व प्रेमी ने नाबालिग को रुपये देकर उस पर हमला करवाया. महिला की हालत गंभीर है और उसे दिल्ली रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला पर तेजाब हमले का मामला सामने आया है. जब महिला ने अपने पूर्व प्रेमी से बात करना बंद कर दिया, तो उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने नाबालिग को रुपये देकर महिला पर तेजाब डलवाया, जिसमें वह झुलस गई. पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप है.
वहीं, महिला की ओर से शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों के दबोच लिया. पहले नाबालिग को गिरफ्तार किया. उसने महिला के पूर्व प्रेमी का नाम बताया. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की. इस दौरान मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
महिला की स्थिती नाजुक, दिल्ली रेफर
दरअसल, यह घटना मंगलवार शाम को मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली रुखसाना (35) पर एक किशोर ने तेजाब डाल दिया था. महिला एक निजी अस्पताल में काम करती है. शाम को जैसे ही वह अस्पताल जाने के लिए घर से निकली तो कुछ ही दूरी पर उस पर एक नाबालिग लड़के ने एसिड डाल दिया.
इस घटना में महिला का हाथ और कुछ शरीर का हिस्सा तेज़ाब से झुलस गया. मौके पर बताया गया कि तेजाब डलने वाला एक किशोर था. तेजाब डलने के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जिसको दिल्ली अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में चार टीम बना कर जांच शुरू की थी.
2000 रुपए देकर महिला पर डलवाया तेजाब
एएसपी मेरठ अंतरिक्ष जैन ने बताया कि सीडीआर और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने बताया कि महेंद्र प्रजापति नाम के एक व्यक्ति ने ₹2000 का लालच देकर उस महिला पर तेजाब डलवाया था. इसके बाद पुलिस महेंद्र प्रजापति की तलाश में जुड़ गई. इस बीच सूचना मिली कि आरोपी पुलिया के पास देखा गया है.
वह एक बाइक पर सवार था. पुलिस को देखकर उसने अपनी बाइक दूसरी तरफ घुमा ली. उसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया तो जलालपुर के रास्ते पर उसकी बाइक फिसल गई. उसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस का जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.
पैर में गोली लगने पर रोने लगा आरोपी प्रेमी
एएसपी मेरठ ने बताया कि पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी महिंद्रा का पूर्व में रुखसाना के साथ प्रेम प्रसंग रहा था. रुखसाना ने फोन करना बंद कर दिया था जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया, पैर में गोली लगने पर वह रो कर बोल रहा था गलती हो गई माफ कर दो…