AI से बनाई अश्लील तस्वीरें, महिला को ब्लैकमेल कर किया शारीरिक शोषण; नंबर भी किया वायरल
मुरादाबाद में AI के दुरुपयोग का पहला खौफनाक मामला सामने आया है. एक फाइनेंस एजेंट ने AI से महिला की फर्जी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाई. फिर उसे ब्लैकमेल किया और कई दिनों तक शारीरिक शोषण करता रहा. जब पीड़िता ने विरोध किया तो अश्लील तस्वीरें और नंबर गंदी साइट पर डाल दिया.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अभी तक रचनात्मक कार्यों के लिए जाना जाता था, लेकिन यहां एक फाइनेंस एजेंट ने इसका हथियार के रूप में प्रयोग कर एक महिला की जिंदगी को पूरी तरह तबाह कर दिया. आरोपी ने AI के जरिए महिला की फर्जी अश्लील तस्वीरें और वीडियो तैयार किए. फिर इसके आड़ में उसका लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया.
दरिंदगी यहीं नहीं रुकी, जब महिला ने इस अत्याचार का विरोध करने का साहस जुटाया, तो आरोपी ने प्रतिशोध में आकर एडिटेड वीडियो और फोटो को शेयर कर दिया. साथ ही पीड़िता का मोबाइल नंबर भी अश्लील वेबसाइटों पर अपलोड कर दिया. पीड़िता गंभीर मानसिक अवसाद में है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी रिकवरी एजेंट, किस्त लेने घर आता-जाता था
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस में इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी का नाम संजय सिंह है और वह रेलवे हरथला कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी फाइनेंस एजेंट है, जो एक रिकवरी कंपनी में काम करता है. इस पूरी घटना की शुरुआत भी एक घरेलू जरूरत के सामान की खरीदारी से ही हुई थी.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने उसकी छोटी बहन के विवाह के लिए एक निजी फाइनेंस कंपनी से वाशिंग मशीन, फ्रिज और कूलर किस्तों पर लिया था. आरोपी संजय सिंह उसी कंपनी का रिकवरी एजेंट था और मासिक किस्त लेने उनके घर आता-जाता था. जिस वजह से उसकी जान-पहचान घर के सदस्यों से हो गई थी.
पिता के मौत के बाद आरोपी ने छेड़छाड़ शुरू की
इस बीच, पीड़िता के पिता का कैंसर के चलते निधन हो गया. पिता का साया उठते ही आरोपी की नीयत खराब हो गई और उसने परिवार की बेबसी का फायदा उठाने की कोशिश की. शुरुआत में उसने छेड़छाड़ की, लेकिन जब महिला ने इसका कड़ा विरोध किया, तो उसने फंसाने की साजिश रची और AI से अश्लील फोटो बनाकर सार्वजनिक कर दिया.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मुगलपुरा में रहने वाली एक महिला द्वारा शिकायत दी गई है, जिसमें बताया गया है कि संजय नामक व्यक्ति ने एआई (AI) के माध्यम से अश्लील वीडियो और फोटो तैयार किए. इसके बाद फोटो का गलत इस्तेमाल करके महिला से जबरन वसूली और पैसे ऐंठने का प्रयास किया. मामले में जांच शुरू कर दी है.
