UP में 4 करोड़ मतदाताओं का गैप, CM योगी बोले- 85-90% BJP समर्थक, विरोधी घुसपैठियों के नाम जोड़ रहे
मुख्यमंत्री योगी ने मतदाता सूची में 4 करोड़ मतदाताओं के गैप पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से छूटे हुए नाम जोड़ने की अपील की. साथ ही कहा कि ये लोग आपके विरोधी नहीं आपके अपने मतदाता हैं. सीएम ने SIR को लेकर यह भी कहा कि तीन-चौथाई मेहनत अभी, चुनाव में एक-चौथाई प्रयास काफी है.
उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर विशेष जोर देते हुए चिंता जताई. SIR में 4 करोड़ मतदाताओं का गैप सामने आया है. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले चुनाव बूथ स्तर पर लड़े जाएंगे और SIR ही उसकी सबसे बड़ी धुरी है.
नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को ‘यूपी का नया कप्तान’ बताते हुए योगी ने कार्यकर्ताओं को चेताया कि विरोधियों के पास ताकत नहीं है, लेकिन उनके छद्म और छल का जवाब देने के लिए कार्यकर्ताओं में उतना ही शौर्य, साहस और तेज होना चाहिए. योगी ने SIR को बेहद अहम बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की क्षमता, पुरुषार्थ और परिश्रम पर कोई शक नहीं है, लेकिन कई बार उदारता और दूसरों पर विश्वास के कारण लापरवाही हो जाती है.
विरोधियों ने घुसपैठियों के नाम दर्ज करवा दिए- CM
सीएम योगी ने कहा, ‘SIR के दौरान अगर पूछा जाए तो अक्सर जवाब मिलता है कि ‘हमारे यहां 98-99% या 100% काम हो गया’, लेकिन हकीकत यह नहीं होती.’ उन्होंने खुलासा किया कि एक जिले में विरोधियों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम तक मतदाता सूची में दर्ज करवा दिए हैं. जहां बेटे की उम्र 20 साल, पिता की 30 साल और दादा की 40 साल दिखाई गई है. “10 साल की उम्र में किसी का बच्चा होगा क्या? नाम असम के गांवों से जुड़े हैं, यह सब फर्जी है.
4 करोड़ मतदाताओं का गैप, ज्यादातर भाजपा समर्थक
सीएम ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी करीब 25 करोड़ है, इस हिसाब से 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 16 करोड़ होनी चाहिए. लेकिन SIR के बाद सूची में केवल 12 करोड़ नाम सामने आए हैं. जनवरी 2025 में मतदाता 15 करोड़ 44 लाख थे, जो जनवरी 2026 में और बढ़ने चाहिए थे, लेकिन घटकर 12 करोड़ रह गए. 4 करोड़ का यह गैप मिसिंग है और इसमें 85 से 90 प्रतिशत भाजपा के संभावित मतदाता हैं.
योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर बूथ से फर्जी नामों पर आपत्ति (फॉर्म-7) दर्ज कराई जाए और वास्तविक मतदाताओं के छूटे नाम हर हाल में जुड़वाए जाएं (फॉर्म-6). चुनाव आयोग ने 14 दिन का अतिरिक्त समय दिया है, यानी अब केवल 12 दिन बाकी हैं. ड्राफ्ट सूची की नकल मिल रही है, गांव-गांव जाकर अवलोकन करें. कौन छूटा, कौन मृतक, कौन अनुपस्थित या शिफ्टेड है. विरोधी फर्जी नाम जोड़ रहे हैं, आपत्ति हर बूथ से दर्ज होनी चाहिए.
तीन-चौथाई मेहनत अभी, चुनाव में एक-चौथाई प्रयास काफी
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि चुनावी लड़ाई बूथ पर ही जीती जाती है, इसलिए बूथ सबसे मजबूत होना चाहिए. चुनाव की तीन-चौथाई मेहनत अभी SIR में करनी है. अगर यह मेहनत कर ली गई तो विधानसभा चुनाव में एक-चौथाई प्रयास से ही तीन-चौथाई सीटें जीती जा सकती हैं. फॉर्म नंबर-6 भरवाने में कोई कोताही न बरती जाए. साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की कि SIR का काम पूरा करें, फिर अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ प्रेरणा स्थल भी दिखाया जाएगा.
