5वीं तक की क्लासेस ऑनलाइन, 6-12वीं तक हाइब्रिड… नोएडा-गाजियाबाद के स्कूलों को लेकर बड़ा आदेश
बढ़ते प्रदूषण की वजह से गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में ग्रेप-4 लागू है. इस बीच, स्कूल चलाने के नियमों में बदलाव किए गए हैं. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने प्री-नर्सरी से पांचवीं क्लास तक के स्कूल बंद करने का फैसला किया है. अब पांचवीं क्लास तक के बच्चों की क्लास ऑनलाइन मोड में चलेंगी.
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रेप-4 लागू है. इस बीच, स्कूल चलाने के नियमों में बदलाव किए गए हैं. गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूलों और कोचिंग सेन्टरों को प्री-नर्सरी से 5वीं तक छात्रों को ऑनलाइन मोड में पढ़ाने का आदेश है. साथ ही कक्षा 6 से 12 तक की क्लासेज हाइब्रिड मोड में चलेंगी.
गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने 14 दिसंबर 2025 से 5वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन और 6 से 12 तक हाइब्रिड मोड में चलाने का फैसला किया है. छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही कहा गया है कि नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हाइब्रिड मोड में क्लास 6 से 12वीं तक की पढ़ाई
यह आदेश सरकारी स्कूलों, सीबीएसई, ICSE, मदरसा बोर्ड और सभी कोचिंग सेन्टरों के लिए जारी किए गए हैं. ऑनलाइन और हाईब्रीड क्लासेज चलाने के आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगा. सभी बोर्डों के स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. क्योंकि प्रदूषण के कारण छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रह हैं.
जारी आदेश के मुताबिक, दोनों जिलों में क्लास प्री-नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों में ऑफलाइन मोड बंद कर दिए गए हैं. 5वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के आदेश हैं. जबकि क्लास 6 से 12वीं तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड यानी फिजिकल और ऑनलाइन दोनों में चलेंगी. सभी स्कूलों और कोचिंग सेन्टरों के संचालकों को इसका कड़ाई से लागू करने के आदेश हैं.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचा
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 441 के पार है. इसको लेकर GRAP-4 लागू किया गया है. इसके तहत कई कड़े प्रतिबंध लागू होते हैं. जैसे BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल गाड़ियों, निर्माण कार्य और खनन पर पूरी तरह से रोक रहता है. बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए यह उपाय लागू होते हैं.
