गाजीपुर: पत्नी ने पति की प्राइवेट फोटो वायरल की, दे रही हत्या की धमकी; 5 लोगों पर FIR
गाजीपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पति का आरोप है कि पत्नी उसके आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही है. पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज किया है.
अभी तक महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो-फोटो वायरल करने के मामले आते थे. लेकिन गाजीपुर में एक पत्नी अपने ही पति के अश्लील फोटो वायरल कर दी है. पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि पत्नी उसके आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है. साथ ही जान से मरवाने की धमकी दे रही है.
मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली का है. पीड़ित पति का नाम विनय गुप्ता है और वह मऊ जनपद के रतनपुरा थाना हलदरपुर के रहने वाले हैं. इस बात की जानकारी उन्हें तब पता चली जब उनके रिश्तेदारों ने उन्हें बताया कि तुम्हारी गंदी फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर आ रहा है. इसके बाद उन्हें अपनी पत्ती पर शक हुआ.
विवाद उनके बीच चल रहे मुकदमे के कारण बढ़ा
दरअसल विनय और उनकी पत्नी का विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है. जानकारी पर विनय ने अपनी पत्नी को गंदी फोटो को वायरल नहीं करने को कहा. तब उसने धमकी दी कि, ‘तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगी, तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर दूंगी. तुम लोग समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे.’ साथ ही गुंडो को सुपारी देकर जान से मारने की बात की.
इसके बाद विनय इस संबंध में मोहम्मदाबाद पुलिस को एक शिकायत पत्र देकर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया है कि इस पूरे घटनाक्रम में उसके ससुर और पत्नी के मामा का लड़का और शादी करने वाला अगवा भी शामिल है. पुलिस ने पति के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं में केस दर्ज
विनय के द्वारा शिकायत पत्र देने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 351( 3) और 67(A) के तहत केस दर्ज किया. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
