‘जान ले लूंगा उसकी…’ मंगेतर को इंस्टा पर धमकी, लड़की की अश्लील तस्वीरें भी डाली; एक्शन में मुरादाबाद पुलिस
मुरादाबाद में एक लड़की के मंगेतर को उसके प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने लड़की की अश्लील तस्वीरें भेजते हुए उसके मंगेतर पर शादी नहीं करने के लिए दबाव बनाया है. जानकारी होने पर लडकी के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मुरादाबाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद में एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़की के मंगेतर को किसी ने इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं, आरोपी ने लड़की के लिए अशोभनीय बातें लिखते हुए कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी भेजी हैं. इस धमकी और तस्वीरों को देखकर हैरान और परेशान पीड़ित लड़की और उसके मंगेतर ने परिजनों को जानकारी दी और अब परिजनों के साथ थाने आकर पुलिस में लिखित शिकायत दी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए हरकत में आई मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी को बदनाम करने और उसका रिश्ता तुड़वाने की कोशिश करते हुए सीधे तौर पर उसे जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद के ही रहने वाले हैं, लेकिन रोजी रोटी के लिए अपने परिवार के साथ मोहाली (पंजाब) में रहते हैं.
उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी में उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता यहां उदयवाला अगलपुर निवासी युवक के साथ तय किया था. दोनों परिवारों की रजामंदी से इसी साल नवंबर में ही दोनों की शादी भी होने वाली थी. इसी बीच करीब दो महीने से कोई आदमी उनके होने वाले दामाद के इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक संदेश भेज रहा है. आरोपी खुद को उनकी बेटी का प्रेमी बताते हुए उसके मंगेतर को धमकी दी है. यही नहीं, उसने शादी तोड़ने के लिए दबाव बनाते हुए उनकी बेटी के चरित्र पर कीचड़ उछालने की कोशिश की है.
पीड़ित पिता ने बताया कि अभी वह छुट्टी पर घर आए तो उनके होने वाले दामाद ने आरोपी द्वारा भेजे गए मैसेज, फोटो और वीडियो दिखाते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. इसमें आरोपी ने उसके मंगेतर को लिखा है कि उस लड़की की शादी किसी और से नहीं हो सकती. यदि ऐसा हुआ तो वह उसकी जान ले लेगा. आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम मैसेज में दावा किया है कि वह लड़की का रिश्ता वह पहले भी कई बार तुड़वा चुका है. पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में संदेह जताया है कि यह हरकत उसके साढू का बेटा कर सकता है. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है.