ओम सिंह बोल रहा हूं, 50 लाख दो वरना… शाहजहांपुर में लॉरेंस विश्नोई के नाम पर व्यापारी से रंगदारी की डिमांड

शाहजहांपुर में लॉरेंस विश्नोई के नाम पर कृषि यंत्रों का बिजनेस करने वाले एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी की डिमांड की गई है. व्यापारी से यह डिमांड मैसेंजर कॉल के माध्यम से किया गया है. फिलहाल, व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

लारेंस विश्नोई के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की डिमांड Image Credit:

शाहजहांपुर के एक व्यापारी से लारेंस विश्नोई गैंग के नाम पर पचास लाख रुपये की रंगदारी की डिमांड की गई है. व्यापारी ने इसकी शिकायत एसपी राजेश द्विवेदी से की है. उनके निर्देश पर निगोही थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी तक पहुंचने के लिए आगे की जांच की जा रही है.

दरअसल,  सतवां बुजुर्ग निवासी रंजीत सिंह का गुरु रामदास एग्रो के नाम का एग्रो फर्म है. 21 अक्तूबर की रात उनसे फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से एक व्यक्ति ने संपर्क किया. इस दौरान उसने अपना परिचय ओम सिंह के रूप में दिया और खुद को लॉरेंस विश्नोई समाज का सदस्य बताया. फिर रंजीत सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. इसके अलावा आरोपी ने पीड़ित को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी भेजी है. इसमें भी वह व्यापारी से रंगदारी की डिमांड कर रहा है.

दहशत में व्यापारी का परिवार

रंगदारी के डिमांड के बाद से ही रंजीत सिंह का परिवार दहशत में है. उन्होंने निगोही थाने में इसको लेकर तहरीर भी दी थी. लेकिन पुलिस ने इसका संज्ञान नहीं लिया. फिर रंजीत सिंह शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी से मुलाकात कर इस मैसेंजर से आए कॉल के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा आरोपी की रिकॉर्डिंग को भी उन्हें हैंडओवर किया.

निगोही पुलिस ने रिपोर्ट किया दर्ज

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब एसपी राजेश द्विवेदी के आदेश के बाद निगोही पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा. विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी राजेश द्विवेदी ने व्यापारी और परिवार को सूरक्षा का भी आश्वासन दिया है.

अब यूपी में भी आने लगे ऐसे मामले

बता दें कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में व्यापारियों को लॉरेंस विश्नोई के नाम से रंगदारी के कॉल आते रहे हैं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भी इसकी शुरुआत हो गई है. इस तरह की घटनाएं यूपी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.