13 साल की बच्ची से दरिंदगी, इनाम घोषित होते सताया एनकाउंटर का डर; एक महीने बाद इस हाल में पकड़ाया बदमाश

मुरादाबाद में 13 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी करने वाला दरिंदे को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है. एक महीने से फरार इस बदमाश को इनाम बढ़ाते ही एनकाउंटर के डर सताने लगा था और वह सरेंडर की फिराक में था. हालांकि इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे घेरकर दबोच लिया है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक 13 साल की बच्ची संग दरिंदगी के करने वाले बदमाश को पुलिस ने नाटकीय तरीके से अरेस्ट किया है. एक महीने से फरार चल रहे इस बदमाश को पुलिस ने जीआईसी ग्राउंड के पास स्थित सुनसान खंडहरों से धर दबोचा है. इस बदमाश ने मिशन शक्ति चला रही उत्तर प्रदेश पुलिस को खुली चुनौती दी थी. ऐसे में पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया. फिर भी यह बदमाश हाथ नहीं लगा तो इनाम की राशि डबल कर एनकाउंटर की तैयारी में थी.

यह खबर आरोपी को मिली तो वह डर के मारे कांप गया और बचने के लिए जीआईसी ग्राउंड के पास खंडहरों में आकर छिप गया. पुख्ता इनपुट पर पुलिस ने इन खंडहरों की घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी की पहचान इब्राहिम के रूप में हुई है. वह करीब एक महीने से फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक इस बदमाश का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है. एसपी सिटी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का एक मुकदमा पहले से दर्ज है. इसके अलावा इस बदमाश पर अवैध रूप से हथियार रखने के भी आरोप हैं.

एक महीने पहले की थी दरिंदगी

पुलिस के मुताबिक आरोपी इब्राहिम ने मुगलपुरा थाना क्षेत्र में बीते 8 नवंबर को इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने 13 साल की लड़की को सरेराह पकड़कर उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की थी. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. बाद में यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल में वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी थी.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब तक 25 हजार रुपये का इनाम था, आरोपी निश्चिंत था. वहीं जैसे ही इनाम की राशि डबल हो गई, आरोपी को एनकाउंटर का डर सताने लगा. वह खुद ही सरेंडर की फिराक में था. लेकिन पकड़े जाने के डर से वह यहां आकर खंडहरों में छिप गया. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से पुख्ता इनपुट मिल गया. इसके बाद पुलिस ने चारो ओर से घेर कर उसे दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.