दो जिगरी यार, दोनों को था एक ही लड़की से प्यार; पता लगते ही बने जानी दुश्मन… हैरान कर देगी उन्नाव में कत्ल की कहानी

उन्नाव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो दोस्तों को एक ही लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया. ऐसे में एक ने दूसरे को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी.अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी के साथ उसके एक अन्य दोस्त को अरेस्ट कर लिया है.

उन्नाव लव ट्रायंगल मामला (प्रतीकात्मत तस्वीर) Image Credit:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दोस्ती में कत्ल की हैरतंगेज घटना सामने आई है. यहां एक लड़की के चक्कर में दो दोस्तों की वर्षों पुरानी दोस्ती जानी दुश्मनी में बदल गई. फिर एक दिन मौका मिला तो एक दोस्त ने दूसरे की बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया और शव को झाड़ियों में छिपा दिया. अगले दिन खबर पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी और उसके एक अन्य दोस्त को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों में पूछताछ के बाद जो खुलासा किया है, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

दरअसल, यहां के मजरा बलियाखेड़ा का रहने वाले सुधीर का गांव के ही एक युवती से प्रेम संबंध था. उसके जिगरी यार संदीप की भी उसी युवती से नजदीकियां बन गईं. इस बात को लेकर दोनों दोस्तों में विवाद भी हुआ था. बता दें कि संदीप ने बलियाखेड़ा में दवाखाना खोल लिया था. यहां वह झोलाछाप डॉक्टर के तौर पर लोगों का छोटा-मोटा इलाज भी करता था.

14 दिसंबर की सुबह खेत में मिला शव

परिवार के मुताबिक सुधीर 12 दिसंबर को अपने दोस्त रंजीत के साथ अचलगंज गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. परेशान परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इस दौरान रविवार यानी 14 दिसंबर की सुबह जब कुछ महिलाएं खेत की तरफ गईं तो उन्हें घास-फूस नीचे कुछ होने का आभास हुआ. जब उन्होंने ध्यान से घास-फूस के पास देखा तो एक अज्ञात शव दिखाई पड़ा.

सूचना पाकर सुधीर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने शव की शिनाख्त भी कर ली. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव के गले पर साड़ी के किनारे से बनाई गई रस्सी का फंदा और चेहरे पर चोट का निशान थे. पुलिस ने हत्या मानकर इस घटना की जांच शुरू कर दी.

दोस्त को तलाशने का नाटक करता रहा रंजीत

परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि 12 दिसंबर को सुधीर अपने दोस्त रंजीत के साथ कहीं गया था. इसपर पुलिस का पहला शक रंजीत पर ही गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी रंजीत फरार होने के फिराक था. वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पहुंच गया. लेकिन इस बीच पुलिस को मृतक की बाइक बरामद हो गई तो वह वापस लौट आया और सुधीर को तलाशने का नाटक करने लगा. घटनास्थल तक पहुंचने के बावजूद उसने शव की सूचना किसी को नहीं दी.

पुलिस पूछताछ में दोनों दोस्तों ने जुर्म किया कबूल

पुलिस ने जब रंजीत से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह सुधीर, संदीप अचलगंज शराब पीने गए थे. बदरका में रंजीत बाइक से उतर गया. फिर शाम को रंजीत और सुधीर फिर साथ आए. इस दौरान सुधीर ने संदीप को कॉल किया लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया. जब मैंने कॉल उठाया तो संदीप ने उठा लिया. फिर पुलिस ने इस बयान कॉल डिटेल के आधार पर संदीप को गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ में उसने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया.