मुरादाबाद: नॉनवेज की दुकान के सामने ऑटो रोकने पर खूनी झड़प, मारपीट और फायरिंग से दहला गागन तिराहा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बिरयानी की दुकान के बाहर खूनी झड़प हो गई. दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें लाठी-डंडे और गोलियां भी चलीं. विवाद बिरयानी की दुकान के सामने ऑटो रोकने को लेकर शुरू हुआ था. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

दुकान के सामने ऑटो रोकने पर खूनी झड़प Image Credit:

मुरादाबाद में सोमवार रात एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. कटघर थाना क्षेत्र के गागन तिराहे पर एक नॉनवेज की दुकान के बाहर जमकर बवाल हुआ. दुकान के बाहर ऑटो खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में ठन गई. रात करीब साढ़े आठ बजे दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट और फायरिंग हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

दरअसल, विवाद की शुरुआत तब हुई जब ध्रुव पाल अपने परिवार के साथ ऑटो से जा रहे थे और बिरयानी की दुकान के सामने उनका ऑटो रुक गया. इसी बात पर दुकानदार और उसके साथियों ने ऑटो हटाने को लेकर कहा जिसको लेकर दोनों में तनातनी हो गई है, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. इसमें कई लोग घायल हुए.

मौके पर अफरा-तफरी, आसपास की दुकानें बंद

मामला सिर्फ मारपीट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आरोप है कि दबंगों ने दहशत फैलाने के मकसद से सरेआम फायरिंग भी कर दी. गोलियों की आवाज और लाठी-डंडों के संघर्ष से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए. आसपास की दुकानें आनन-फानन में बंद हो गईं.

गागन तिराहे जैसे व्यस्त इलाके में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है. हिंसा के इस तांडव में एक पक्ष का आरोप है कि दुकान संचालक बाबू, फैजान और उनके अन्य साथियों ने एकराय होकर उन पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हमला बोल दिया.

मारपीट के बाद हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की

इस बर्बर मारपीट में काशी राम, संजय सिंह और उनके परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हमलावरों का मन इतने से भी नहीं भरा, तो उन्होंने कथित तौर पर कई राउंड फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इस हमले ने पीड़ितों को बुरी तरह सहमा दिया है.

सरेराह हुई इस गुंडई को देख वहां मौजूद हर शख्स सन्न रह गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह और भारी पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि फायरिंग के आरोपों की पुष्टि की जा सके.

मुकदमा दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटा पुलिस

एसपी सिटी मुरादाबाद कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Latest Stories