मुरादाबाद के कुख्यात बदमाश टिड्डा और दीनू एनकाउंटर में ढेर, बाल-बाल बचे SSP; बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात इनामी बदमाश टिड्डा और दीनू ढेर हो गए हैं. इस एनकाउंटर में मुरादाबाद के SSP और एसटीएफ के ASP के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी है. टिड्डा पर एक लाख और दीनू पर 50 हजार का इनाम घोषित था. ये अपराधी रंगदारी और अन्य गंभीर मामलों में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुख्यात बदमाश टिड्डा और दीनू के साथ पुलिस की आमने सामने टक्कर हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई. पुलिस पहले इन दोनों इनामी बदमाशों को जिंदा पकड़ने की फिराक में थी, लेकिन बदमाशों ने एसएसपी सतपाल अंतिल और एसटीएफ के एएसपी पर गोली चला दी. गनीमत रही बदमाशों की गोली इन अधिकारियों के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. इसके बदमाशों ने कड़ी घेराबंदी करते हुए इन दोनों बदमाशों को मार गिराया है.
यह एनकाउंटर मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुई. पुलिस ने मंगलवार को दोनों बदमाशों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे. इनमें बदमाश आसिफ उर्फ टिड्डा पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके खिलाफ कुल 65 मुकदमे दर्ज थे. इसी प्रकार उसका राइट हैंड दीनू के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज थे.
मेरठ से ऑपरेट करता था गैंग
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला गैंगस्टर टिड्डा मेरठ से अपने गैंग को ऑपरेट करता था. इन दोनों बदमाशों का एनकाउंटर मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके में दर्ज हुआ एक हाई-प्रोफाइल मामले के संबंध में हुई थी. इन बदमाशों ने यहां मोहम्मद जफर नामक प्रॉपर्टी डीलर से 22 सितंबर की रात एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसके बाद बदमाशों ने इस कारोबारी के आफिस में फायरिंग भी थी. इस मामले में मुरादाबाद पुलिस जांच कर रही थी. इसी दौरान इनपुट मिलने पर पुलिस ने यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर इस बदमाश की घेराबंदी की थी.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. इसमें एक कार्बाइन (30 बोर), तीन पिस्टल (32 बोर), और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस (30 बोर और 32 बोर) शामिल हैं.एसएसपी मुरादाबाद के मुताबिक बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए इन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान गोली लगने से दोनों बदमाश मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर के तत्काल बाद इन बदमाशों के परिजनों को सूचित कर दिया गया. इसके बाद सुबह चार बजे इनके परिजन मौके पर पहुंचे और इनकी पहचान की. इसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया.
