कौन है आतंक की डॉक्टर शाहीन, जिसकी दिल्ली ब्लास्ट में हुई गिरफ्तारी… क्या है कानपुर कनेक्शन?
फरीदाबाद से गिरफ्तार दिल्ली ब्लास्ट केस में 'आतंक की डॉक्टर' शाहीन शाहिद का कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सीधा संबंध सामने आया है. वह यहां सहायक प्रोफेसर रही थी और इसी दौरान आतंकियों के संपर्क में आई. जांच एजेंसियों के मुताबिक, शाहीन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की प्रमुख थी और भारत में महिला आतंकी ब्रिगेड बनाने की फिराक में थी.
दिल्ली ब्लास्ट केस में फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंक की डॉक्टर शाहीन शाहिद का कानपुर से सीधा कनेक्शन मिला है. वह साल 2006 में कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM) के फार्माकोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हुई थी. UPPSC से चयनित होने के बाद वह 2013 तक यहां प्रोफेसर रहीं. हालांकि बीच में साल 2009 में छह महीनों के लिए उसका तबादला कन्नौज मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया था, लेकिन 2010 में वापस कानपुर लौट आईं थी. इसी दौरान वह आतंकियों के संपर्क में आई और साल 2013 में अचानक लापता हो गई.
उसकी गैरहाजिरी पर GSVM प्रशासन ने उसे कई बार नोटिस जारी किया, उसके साथियों से संपर्क करने की कोशिश की. फिर भी कोई खबर नहीं मिली तो साल 2021 में शासन ने सेवा से बर्खास्त कर दिया. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी फरीदाबाद से हुई है.जांच एजेंसियों के मुताबिक GSVM यह पूर्व प्रोफेसर इन दिनों जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की प्रमुख की भूमिका में थी. वह भारत में महिला आतंक ब्रिगेड गठित करने की फिराक में थी. इसके अलावा वह जैश-ए-मोहम्मद के जमात रल मोमिनात संगठन से भी जुड़ी थी.
विवादों में रहा पारिवारिक जीवन
आतंक की डॉक्टर शाहीन का पारिवारिक जीवन में हमेशा से विवादों में रहा है. प्रयागराज से MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसकी शादी नेत्र रोग विशेषज्ञ पति डॉ. जफर सईद से हुई थी. हालांकि उसकी हरकतों के चलते साल 2015 में उसके पति डॉ. जफर ने उससे तलाक ले लिया था. इसके बाद डॉ. शाहीन लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में रहने लगीं. इसी दौरान वह कुख्यात आतंकी डॉ. मुजम्मिल शकील के संपर्क में आई. यह वही आतंकी है जो दिल्ली ब्लास्ट की साजिश का मुख्य आरोपी है. जांच एजेंसियों के मुताबिक डॉ. मुजम्मिल डॉ. शाहीन का बॉयफ्रेंड था और वह अक्सर डॉ. शाहीन की कार इस्तेमाल करता था. डॉ. मुजम्मिल की गिरफ्तारी के वक्त इसी कार में AK-47, जिंदा कारतूस और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई थी.
ATS-NIA ने खंगाला भाई का घर
डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस की टीम मंगलवार को लखनऊ के मडियांव में IIM रोड स्थित मुतक्कीपुर में उसके भाई डॉक्टर परवेज अंसारी के घर पहुंची. इस दौरान NIA की टीम भी मौजूद रही. इन टीमों ने परवेज के घर से कई संदिग्ध डॉक्यूमेंट कब्जे में लिया है. हालांकि परवेज अंसारी एन वक्त पर फरार होने में सफल हो गया. परवेज इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाता है. उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर इसी यूनिवर्सिटी का पास लगा हुआ है. जांच एजेंसियों ने करीब 3 घंटे तक उसके घर को खंगाला. हालांकि अभी एजेंसियों ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
