‘सॉरी बोल देता तो…’, पुरानी रंजिश में मारा गया था प्रिंस, हत्यारों ने ऐसे दी थी दर्दनाक मौत
मुरादाबाद पुलिस ने प्रिंस चौहान हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुरानी रंजिश के चलते मास्टरमाइंड प्रशांत उर्फ बंदर ने प्रिंस की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस की पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि सॉरी न बोलने पर उसने गोली चला दी. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से की गई इस वारदात में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रिंस चौहान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह वारदात पुरानी रंजिश में योजनावद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था. यह खुलासा वारदात के मुख्य आरोपी प्रशांत उर्फ बंदर ने पुलिस की पूछताछ में किया है. उसने बताया कि यदि प्रिंस सॉरी बोल देता तो वह उसकी जान बख्श देता, लेकिन तमंचा सीने में सटा था, फिर भी उसने सॉरी नहीं बोली. इसलिए उसने उसके सीने में गोली दाग दी. मुख्य आरोपी प्रशांत की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. अब तक पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि इस वारदात की साजिश प्रशांत ने कई दिन पहले ही रच ली थी. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रिंस की रैकी कराई और उसकी हरेक गतिविधि पर नजर रखी. इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी मित्रमंडली में शामिल मयंक की प्रिंस से भी दोस्ती है. ऐसे में उसने प्रिंस को घर से बुलाकर घटना स्थल पर लाने की जिम्मेदारी मयंक को दी. योजना के मुताबिक मयंक 8 दिसंबर की रात प्रिंस को घूमने के बहाने बुला और फिर नाले के पास आरोपियों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की. उसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
पुरानी रंजिश में वारदात
आरोपी प्रशांत ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि चिड़िया टोला के पास वाइन शॉप के बाहर मारपीट के बाद उसने प्रिंस के सीने में तमंचा सटा दिया था और उससे अपने साथियों के सामने सॉरी बोलने को कहा था. लेकिन प्रिंस ने सॉरी बोलने से इनकार कर दिया. ऐसे में उसने गोली दाग दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने वारदात की पूरी कहानी बयां की है. आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश और बदले की आग की वजह से उन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
ये है वारदात की वजह
आरोपी प्रशांत ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 21 वर्षीय ड्राइवर प्रिंस का उसके दोस्त अर्जुन के साथ झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में प्रिंस ने अर्जुन के साथ मारपीट किया था और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. उसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने प्रिंस से बदला लेने की योजना बनाई और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी मंशा प्रिंस की हत्या करने की नहीं थी, लेकिन उसने सॉरी नहीं बोला तो उसने उसकी जान ले ली.