कप सिरप बेच कर करोड़ों कमाए, बनाए ऐसे महल कि देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें; आप भी देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश और बिहार-झारखंड में नकली कफ सिरप से सैकड़ों बच्चे बीमार पड़े. इस गिरोह ने निरीह बच्चों को मौत के मुंह में धकेलकर करोड़ों रुपये कमाए. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में आरोपियों की आलीशान हवेलियां सामने आईं, जो उनके अवैध धन का प्रतीक हैं. आलोक प्रताप, शुभम जायसवाल, अमित सिंह टाटा और दिवेश जैसे सरगनाओं ने नकली ड्रग्स बेचकर अकल्पनीय संपत्ति बनाई है, जिससे अवैध कारोबार का भयावह चेहरा उजागर हुआ है.
उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार-झारखंड तक इस समय नकली कफ सिरप का मामला सुर्खियों में है. इस कफ सिरप के पीने से सैकड़ों बच्चे अस्पताल पहुंच चुके हैं. उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम की जांच में पता चला है कि नकली कफ सिरप गैंग के लोगों ने निरीह बच्चों को मौत के मुंह में झोंककर करोड़ों रुपये कमाए हैं. इसका एक नजारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में भी सामने आया है. एसटीएफ के बर्खास्त कांस्टेबल आलोक प्रताप सिंह की आलीशान हवेली देखकर ईडी के अफसरों की भी आंखें चौंधिया गईं.
एक हफ्ते पहले अरेस्ट अलोक के घर दो दिन पहले ईडी की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक आलोक का घर लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर अहमामऊ करीब 7000 वर्ग फीट एरिया में फैला हुआ है. माना जा रहा है कि आलोक प्रताप सिंह ने इस घर को 5 करोड़ रुपये से भी अधिक लागत से बनवाया था. इस मकान में अत्याधुनिक इंटीरियर पर भी काफी पैसे खर्च किए गए हैं. लॉबी में कीमती झूमर, टॉयलेट से लेकर किचन तक में महंगी टाइल्स एवं पर्दे लगे मिले. इसी प्रकार बेडरूम बेड गद्दे तो किसी और लोक में होने का एहसास कराने वाले थे.
5 स्टार होटल को मात देता शुभम का घर
दो दिन पहले ईडी के अफसर वाराणसी बादशाहबाग कालोनी स्थित शुभम जायसवाल के घर पहुंचे. गेट से एंट्री करते समय एक अफसर ने तो यहां तक बोल दिया कि ये घर है कि 5 स्टार होटल. कीमती जालियों से तो इस मकान की फेसिंग की गई थी. आलीशान डिजाइन, लग्जरी फर्नीचर, सोफा सेट की कीमत का आंकलन मुश्किल था. फर्श पर विदेशी टाइल्स, अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक्स उपकरण आदि की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. मकान की छत पर 24 घंटे निर्वाध बिजली सप्लाई के लिए 15 लाख रुपये से भी अधिक कीमत का साइलेंट जनरेटर रखा था. माना जा रहा है कि इस मकान की कीमत भी 5 करोड़ रुपये से अधिक होगी.
दिवेश ने भी बनाए करोड़ों की दौलत
कोडीनयुक्त कफ सिरप सिंडिकेट में शामिल दिवेश जासवाल ने भी करोड़ों की दौलत बनाई है. दिवेश को इस गैंग के सरगना शुभम जायसवाल का करीबी बताया जा रहा है. खोजवा में रहने वाले दिवेश के घर एसआईटी ने जांच पड़ताल की है. सूत्रों के मुताबिक दिवेश ने भी करीब एक करोड़ की लागत से अपना घर बनाया है. दिवेश को फर्जी कूटरचित दस्तावेज से ड्रग लाइसेंस बनवाने का माहिर माना जाता है. इसका मूल धंधा शराब और कोयले का है. हालांकि बीते कुछ समय से कफ सिरप के धंधे में आने के बाद इसने मोटा माल कमाया है.