12 साल छोटे पड़ोसी पर आया 5 बच्चों की मां का दिल, बाधा बना पति तो BF से कराया मर्डर; दिल दहला देगी कहानी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में वीरपाल हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर वीरपाल की गला दबाकर हत्या की थी. मुरादाबाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर क्राइम सीन रीक्रिएट कराया और दोनों को जेल भेज दिया है.

मौके पर पहुंची मुरादाबाद पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में वीरपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह वारदात किसी अपराधी ने नहीं, बल्कि खुद मृतक की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर पूछताछ की है. इसमें दोनों आरोपियों ने वारदात कबूल करते हुए क्राइम सीन रिक्रिएट करा दिया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह वारदात मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में आलेहदादपुर देवा नगला गांव का है. मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले वीरपाल की हत्या 13 अक्टूबर की रात में हुई थी. वारदात के वक्त वह अपने खेत में सो रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पहला शक मृतक की पत्नी सुनीता पर हुआ. दरअसल सुनीता पांच बच्चों की मां है, लेकिन उसका काफी समय से गांव के ही रहने वाले एक युवक अंशु के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों को एक बार वीरपाल ने आपत्तिजनक हाल में पकड़ भी लिया था.

ऐसे रची हत्या की साजिश

पुलिस के मुताबिक अपने से 12 साल छोटे अंशु के साथ सुनीता को पकड़ने के बाद वीरपाल ने उसकी पिटाई कर दी थी. इससे नाराज सुनीता ने भी तय कर लिया कि अब उसे वीरपाल के साथ नहीं रहता. उसने वीरपाल की हत्या की साजिश रची और इस साजिश में अपने प्रेमी को भी शामिल किया. उसे भावनात्मक ब्लैकमेल करते हुए कहा कि वह वीरपाल की हत्या नहीं करेगा तो वह खुदकुशी कर लेगी. ऐसे में अंशु वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गया और 13 अक्टूबर की रात जब वीरपाल अपने खेत में सो रहा था, उस समय गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.

खेत में हुई थी दोनों की मुलाकात

पुलिस के मुताबिक वीरपाल और अंशु के खेत पास-पास हैं. करीब चार महीने पहले धान की रोपाई के समय सुनीता और अंशु की मुलाकात खेत में हुई और इसके बाद धीरे धीरे दोनों में बातचीत होने लगी. इसी दौरान दोनों में अवैध संबंध बन गए थे. ऐसे में सुनीता अक्सर अपने पति को शराब पिलाकर सोने के लिए खेत में भेज देती थी. वहीं पति के जाते ही अपने प्रेमी को घर में बुला लेती थी. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में इस वारदात की पूरी कहानी कबूल की है.