सहारनपुर में बीजेपी नेता की हत्या, सोते वक्त माथे में मारी गोली; खाट पर मिला खून से लथपथ शव
सहारनपुर के अंबेहटा टिडोली गांव में बीजेपी नेता धर्म सिंह कोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 70 वर्षीय बीजेपी नेता का शव खाट पर मिला, माथे पर गोली का निशान था. इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में दहशत है. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
सहारनपुर के अंबेहटा टिडोली गांव में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया है. बीजेपी नेता धर्म सिंह कोरी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. सर में गोली लगा शव खाट पर सुबह पड़ा हुआ मिला जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कई टीमें बनाकर मामले की गहन जांच में जुट गई है.
मृतक धर्मसिंह कोरी बीजेपी के अंबेहटा मंडल उपाध्यक्ष थे, जबकि उनका बेटा भी पार्टी में मंडल महामंत्री के पद पर है. फिलहाल किसी रंजिश या विवाद की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद है.
बहू सुबह चाय देने पहुंची तो होश उड़ गए
मृतक बीजेपी नेता की बहू शनिवार सुबह उन्हें चाय देने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले धर्मसिंह कोरी की लाश देखी. सव खाट पर खून से सना हुआ पड़ा था. यह देख उनकी बहू चीख पड़ी, इसपर परिजन भागकर वहां और सभी के होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर तुरंत एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंची.
एसपी देहात सागर जैन, नकुड़ सीओ अशोक कुमार सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून के नमूने, खाट पर पड़े खून के छींटे जैसे अहम साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
जांच के लिए पुलिस टीमें गठित, छानबीन जारी
मृतक के माथे पर गोली का निशान पाया गया. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. मृतक के बेटे सुशील, जो बीजेपी में मंडल महामंत्री है, उन्होंने बताया कि धर्मसिंह कोरी की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. वह काफी शांत स्वभाव के और मिलनसार व्यक्ति थे. शुक्रवार रात करीब 9 बजे उन्हें चाय देने गया था. उस समय तक वह बिलकुल सही थे.
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए. गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के कारणों और आरोपी तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने जांच के लिए कई टीमें गठित की है, जो हर एंगल से छानबीन में जुटी हैं.
