बेटे के सामने पहले पिता को मारी गोली, फिर उसे भी नहीं बख्शा; 14 साल पुरानी रंजिश में मर्डर की कहानी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 14 साल पुरानी रंजिश ने शुक्रवार को खूनी मोड़ ले लिया. पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने पट्टीदार और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सांप्रदायिक तनाव की आशंका के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 14 साल पुरानी रंजिश में शुक्रवार की देर शाम खूनी खेल हो गया. अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक ने डबल मर्डर को अंजाम दिया. उसने पहले अपने पट्टीदार की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दिया. वहीं घटना से आतंकित युवक का बेटा भागने लगा तो आरोपी ने उसे भी दौड़ा-दौड़ाकर गोली मार दी. वारदात सीतापुर में इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक दूसरे समुदाय के थे, इसलिए सांप्रदायिक तनाव भड़कने की आशंका के मद्देनजर मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मृतकों की पहचान फतेहपुर गांव के ही रहने वाले छोटे खान उर्फ अख्तर और उनके बेटे मैसर खान के रूप में हुई है. वहीं आरोपी की पहचान इसी गांव के रहने वाले रामू के रूप में हुई है.

14 साल पुरानी रंजिश

जानकारी के मुताबिक 14 साल पहले साल 2011 में हरगांव क्षेत्र में रामू के पिता ठाकुर प्रसाद की हत्या हुई थी. इस मामले में अख्तर और मैसर समेत अन्य आरोपी हैं. फिर साल 2020 में ठाकुर प्रसाद के बेटे संतोष की भी हत्या हो गई. इसमें भी इन्हीं आरोपियों का नाम आया था. तब से यह रंजिश लगातार चली आ रही थी. दूसरा पक्ष भी मौका ढूंढ रहा था. इसी बीच शुक्रवार की शाम को खेत की मेड़ को लेकर विवाद हुआ और इस विवाद में रामू ने पहले अख्तर की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी. वहीं मैसर भागने लगा तो उसे भी दौड़ाकर गोली मार दिया है.

पुलिस में दी ये तहरीर

मैसर खान के बेटे शमशाद खान ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि रामू और उसके हिस्ट्रीशीटर ससुर शिवपूजन समेत अन्य लोगों ने उसके दादा को घेरकर गोली मार दी है. अपने पिता को घिरते देख उसके पिता मैसर खान भागने लगे तो आरोपियों ने उन्हें दौड़ाकर रोक लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आरोपियों की धरपकड़ के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन किया है.