जब जब चढ़ा प्यार का भूत, कातिल बनी पत्नियां; झकझोर देंगी रिश्तों में कत्ल की ये 6 कहानियां
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद एक चौंकाने वाले ट्रेंड उजागर हुआ है. इसमें पता चल रहा है कि कैसे पत्नियां अपने पतियों की कातिल बन रही हैं. मेरठ, बिजनौर और देवरियां की घटनाएं इसी पैटर्न का सबूत हैं. इन सभी घटनाओं के पीछे प्रेम-प्रसंग एक बड़ा कारण बनकर सामने आया है. आइए, हम कुछ ऐसी घटनाओं की कहानी बताते हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है. राजा की कातिल पत्नी सोनम आज ही गाजीपुर के नंदगंज में पकड़ गई है. इस घटना ने बता दिया है कि साल 2025 में रिश्तों में कत्ल का पैटर्न बदल गया है. पहले पति अपनी पत्नियों की हत्या करते और कराते थे, लेकिन साल 2025 में पत्नियां अपने पतियों की हत्या करने और कराने लगी हैं. चाहे मेरठ का सौरभ हत्याकांड हो या फिर बिजनौर में दीपक कुमार मर्डर केस, यह सभी घटनाएं इस पैटर्न का प्रमाण हैं. आइए कुछ ऐसी ही वारदातों की चर्चा करते हैं, जिनमें पत्नी ही कातिल बन गईं.
बात राजा रघुवंशी से शुरू हुई है तो कहानी की शुरूआत भी वहीं से करते हैं. हाल ही में राजा रघुवंशी की शादी सोनम के साथ हुई थी. शादी के बाद 20 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय चले गए. वहां जाने के कुछ दिन बाद ही राजा और सोनम लापता हो गए. फिर नौ जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में मिला. मौका-ए-वारदात से फरार सोनम 9 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली है. मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या कराई है.
सौरभ हत्याकांड और नीले ड्रम की कहानी
राजा रघुवंशी हत्याकांड रिश्ते और भरोसे के कत्ल की कोई पहली वारदात नहीं है. अभी हाल ही में मेरठ का सौरभ हत्याकांड सुर्खियों में रहा. इस वारदात में सौरभ की पत्नी मुस्कान ने खुद अपने हाथों अपने पति की हत्या की. प्रेमी संग मिलकर शव के कई टुकड़े किए और सीमेंट के साथ नीले ड्रम में पैक कर दिया. इसी साल 3 मार्च को इस वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई और जब वह लौटकर वापस आई तो वारदात का खुलासा हुआ. फिलहाल दोनों जेल में हैं.
पति को सांप से कटाने का सच
मेरठ में ही पति को सांप से कटवाने का मामला भी काफी सुर्खियों में रहा है. इसमें पत्नी रविता ने अपने पति अमित कुमार की जान सांप से कटवा कर ले ली थी. इस वारदात में रविता का साथ उसके प्रेमी अमरदीप ने भी दिया था. इस वारदात को हादसा साबित करने के लिए वह पति के शव के पास खूब विलाप करती रही और लोगों को चीख-चीखकर बताती रही कि अमित को सांप ने काटा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसका झूठ सामने आ गया. पता चला कि उसने पहले पति का गला घोंटा था और फिर सांप से भी कटवाया था.
बिजनौर में पत्नी ने घोंटा था रेलवे कर्मचारी का गला
पति का गला घोंट कर मारने की एक और घटना इसी साल बिजनौर में हुई थी. रेलवे में कर्मचारी दीपक कुमार की का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. पत्नी शिवानी ने इस घटना को हार्ट अटैक बताने की खूब कोशिश की. ससुराल वालों को भी समझा दिया कि उसके पति दीपक को हार्ट अटैक आया था, लेकिन परिवार वालों को शक हो गया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसमें पूरी कहानी खुलकर आ गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी शिवानी को अरेस्ट कर लिया था.
पत्नी पारुल के प्रेम प्रसंग में मारा गया मकरेंद्र
इसी साल मार्च में बिजनौर में एक और पति की हत्या का मामला सामने आया था. इसमें पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची और प्रेमी से मिलकर उसकी हत्या करा दी. 13 मार्च को होली के दिन हुई इस वारदात में मकरेंद्र अपनी पत्नी पारुल के कहने पर उसकी दवा लेने मार्केट गया था. जहां उसके प्रेमी ने हत्या कर दी. शव दो दिन बाद 15 मार्च को अमरोहा में मिला. इस मामले में भी पुलिस की जांच ने पारुल के प्रेम प्रसंग में कातिल बनने की कहानी का खुलासा कर दिया. पता चला कि पारुल के प्रेम प्रसंग की भनक मकरेंद्र को लग गई थी. ऐसे में पारुल ने प्रेमी विनीत के साथ मिलकर मकरेंद्र की हत्या करा दी.
पति को मार सूटकेस में भर दिया था शव
पिछले दिनों इसी तरह की एक घटना देवरिया में भी सामने आई. इसमें पत्नी को खुश करने के लिए उसका पति नौशाद जो सूटकेस दुबई से खरीद कर ले आया था, पत्नी ने उसकी हत्या कर उसी में ठूंस दिया. दरअसल दुबई से लौट कर पति के घर आ जाने की वजह से उसकी पत्नी को अपने प्रेमी से मिलन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही रास्ते से हटाने की वारदात को अंजाम दे दिया. घटना इसी साल अप्रैल महीने की है. बताया जा रहा है कि नौशाद की पत्नी का अफेयर उसी गांव में रहने वाले एक शख्स से था, जो रिश्ते में भांजा लगता था. नौशाद का शव गांव से 60 किलोमीटर दूर खेत में मिला था.
प्रेमी ने पति को गोलियों से भूना
अप्रैल में ही बिजनौर में फारूक की हत्या कर दी गई थी. फारूक भी सऊदी में काम करता था. अप्रैल में जब वह गांव लौटा था, उसे पता चला कि उसकी पत्नी अमरीन का प्रेम प्रसंग गांव के ही मेहरबान के साथ चल रहा है. फिर वह अमरीन की पिटाई करने लगा. इसके बाद अमरीन ने अपने प्रेमी मेहरबान के साथ मिलकर फारूक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. एक दिन फारूक की मेहरबान और उसके साथी उमर ने गोली मारकर हत्या कर दी.
