महिला IAS ने पति के दोस्त पर किया FIR, मानसिक उत्पीड़न और धमकी का लगाया आरोप

महिला आईएएस अधिकारी ने अपने पति के दोस्त पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोपी बड़े होटल कारोबारियों से परिचय कराने का दबाव बना रहा था. आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.

आईएएस अधिकारी चैत्रा वी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में तैनात एक महिला आईएएस अधिकारी ने अपने पति के दोस्त के खिलाफ दर्ज कराई है. महिला आईएएस ने मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोपी लखनऊ का होटल कारोबारी नरेन राज है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता महिला आईएएस का नाम चैत्रा वी हैं. वह युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग में महानिदेशक पद पर तैनात हैं. उनका आरोप है कि उनपर बड़े होटल कारोबारियों से परिचय कराने का दबाव बनाया गया. जब उन्होंने मना कर दिया तो आरोपी ने मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने लगा. पुलिस आरोपी की काल डिटेल खंगाल रही है.

क्या है पूरा मामला?

आईएएस चैत्रा वी ने अपने एफआईआर में बताया कि उनके पति हरीश और होटल कारोबारी नरेन राज काफी दिनों से इस व्यवसाय में थे. दोनों होटल कारोबार में पार्टनर रहे हैं. कुछ दिनों से बिज़नेस में घाटा होने के बाद दोनों में विवाद हो गया था. इसके बाद से नरेन राज लगातार अलग-अलग डिमांड और धमकी के माध्यम से परेशान करता है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नरेन राज बड़े होटल कारोबारियों से परिचय कराने का दबाव बनाता था. लेकिन जब उसे मना किया गया तो वह मानसिक प्रताड़ना करने पर उतर गया. इतना ही नहीं उसने आईएएस चैत्रा और उनके पति को जान से मारने की भी धमकी दी. उन्होंने बार-बार की प्रताड़ना से तंग आकर केस दर्ज कराया है.

पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है

पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आलमबाग थाने में अपमानित करने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गय़ा है. आरोपी की काल डिटेल खंगाली जा रहा है. पुलिस हर पहलुओं की जांच में जुट गई है. दोषी पाये जाने पर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.