पहले किया बेहोश, फिर 12 सेकंड में गोली मारकर छलनी कर दिया सीना… मेरठ में दिनदहाड़े हत्या
सोशल मीडिया पर रेहान नाम के को गोली मारने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. उसको 12 सेकंड में एक-एक कर तीन गोलियां सीने में मारी गई. गोली मारने का आरोप युवक के ही दोस्त जुलकमर पर लगा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मेरठ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. यहां के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहाड़ा गांव के बाहर खेत में ट्यूबवेल के पास एक युवक का शव मिला है. युवक के सिर पर गोलियां मारी गई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को आसपास 3 खोखे भी मिले हैं.
पुलिस के मुताबिक युवक के सिर और शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मृतक की पहचान थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के राधना वाली गली में रहने वाले आदिल (25) उर्फ रेहान के तौर पर की है.
गोली मारने वाला युवक का दोस्त
इस बीच सोशल मीडिया पर रेहान को गोली मारने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि, हम Tv9 भारतवर्ष इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. जानकारी के मुताबिक युवक को गोली मारने वाला उसका ही दोस्त है, जिसका नाम जुलकमर बताया जा रहा है.
शुरुआती जांच ये बात सामने आई
शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि कुछ युवक रेहान को बहाने से अपने साथ लोहिया नगर क्षेत्र में ले गए थे. फिर उसे बेहोश किया. उसके बाद 12 सेकंड के अंदर 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी . ऐसे में माना जा रहा है कि घटना के वक्त रेहान, जुलकमर के अलावा वहां एक और शख्स था, जो इस हत्याकांड का वीडियो बना रहा था.
तीन बार युवक को मारी गई गोलियां
वायरल वीडियो में नीचे पड़े रेहान को एक युवक जिसे जुलकमर माना जा रहा है एक के बाद एक तीन गोलियां मारते दिख रहा है . फिलहाल, पुलिस मौके से जुटाए गए सबूतों और वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.
केस पर लगाई गई पुलिस की दो टीमें
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं. फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है.