संसद में ‘अखाड़ा’, सरकार Vs विपक्ष में ‘दंगल’ तगड़ा!

मानसून सत्र का शुभारंभ और सियासी संग्राम, पहले ही दिन संसद में दंगल का ये वो नजारा है जिसमें शोर के दलदल में धंस गए सारे मुद्दे और बार-बार बवाल के बाद फिर स्थगित हो गई संसद, हंगामे के इन हालात से पहले और बाद में सरकार और विपक्ष में जमकर वार-पलटवार हुआ. पीएम मोदी ने भी संसद की सीढ़ियों से एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर पर देश-दुनिया को अपना संदेश भी दिया।