‘पहली सरकार होगी जो सदन में नहीं, सिनेमा हॉल में गिरी है’, CM योगी पर बनी फिल्म पर अखिलेश का तंज
सीएम योगी पर बनी फिल्म 'अजय' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है फिल्म बनवाने वाले, फ़िल्म देखने के लिए व्हिप जारी करना भूल गये थे. साथ ही फिल्म की नाकामी के लिए SIT बैठानी की बात की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ इन दिनों सिनेमाघरों में लगा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. इसकी असफलता पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को तंज कसा है.
कन्नोज से सांसद ने कहा कि फ़िल्म पर्दे पर हारी है, पर डॉयलॉगबाजी जारी है. भाजपा के चार विधायक भी इसे देखने नहीं गए, और न ही किसी ने फ़िल्म देखते हुए अपनी फोटो डाली. अखिलेश यादव ने चुटकी लेते कहा कि लगता है फिल्म बनवाने वाले, फ़िल्म देखने के लिए व्हिप जारी करना भूल गये थे.
‘कारण पता करने के लिए तो SIT बैठानी पड़ेगी’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर फिल्म को लेकर पोस्ट साझा किया है. उन्होंने फिल्म की असफलता पर आलोचना करते कहा, ‘इस हिसाब से तो सरकार गिरी हुई मानी जाएगी. और ये वो पहली सरकार होगी जो सदन में नहीं, ‘सिनेमा हॉल’ में गिरी है.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘सिनेमा के आलोचक कह रहे हैं कि फ़िल्म की नाकामी के कारण पता करने के लिए तो SIT बैठानी पड़ेगी. वैसे तो एक कारण ये है कि दर्शक सच्ची भावनात्मक फ़िल्म देखना चाहते है, लेकिन ये फ़िल्म मानवीय संवेदनाओं और सच्चाई से कोसों दूर है.’
अखिलेश यादव ने इसे भविष्य के चुनावी नतीजों से भी जोड़ा हैं. साथ ही भाजपा के अहंकार को इसकी वजह करार दिया है. उन्होंने कहा, ‘अभी इन्हें दर्शकों ने नकारा है, ‘2024 के बाद एक बार फिर से मतदाता 2027 में दुबारा इन्हें नकारेंगे, इनके अहंकार का भूत उतारेंगे.’
सात दिन में फिल्म ने 1.82 करोड़ रुपये कमाये
सीएम योगी की जीवनी पर बनी ‘अजय’ फिल्म अब तक सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म को दर्शकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है. रिलीज के सात दिन में फिल्म ने कुल 1.82 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यह फिल्म शान्तनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बीकेम चीफ मिनिस्टर’ पर बनी है.