‘यूपी में अपराधी, पुलिस और BJP एक हो गए हैं’, अखिलेश यादव का तीखा हमला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही 2027 में सामाजिक न्याय पर आधारित सरकार बनाने का संकल्प लिया. बसपा से सपा में शामिल हुए नेताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने बीजेपी की नीतियों की जमकर आलोचना की.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (फाइल फोटो) Image Credit:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) छोड़कर आए विद्यासागर और लालजी भारती सहित गोरखपुर और आसपास के जिलों के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. साथ ही बीजेपी की नीतियों का आलोचना करते हुए जमकर हमला बोला.

कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार, महंगाई, और सामाजिक अन्याय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने नोएडा में किसानों की उपेक्षा और जातिगत आरक्षण पर बीजेपी की नीतियों की आलोचना भी की. साथ ही कहा, ‘यूपी में अपराधी, पुलिस और BJP एक हो गए हैं.’

किसानों की अनदेखी, महंगाई को बढ़ाने का आरोप

अखिलेश ने अमर सिंह चौधरी, विद्यासागर और लालजी भारती नेताओं के सपा में शामिल होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इनके आने से हमारा पीडीएफ परिवार और मजबूत होगा. हम 2027 में सामाजिक न्याय की सरकार बनाकर हक और सम्मान की लड़ाई को और तेज करेंगे.

अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर किसानों की अनदेखी और महंगाई को बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “खेती की जमीन सीमित है, लेकिन विकास के नाम पर बीजेपी सरकार ने किसानों को खुशहाल करने की बजाय उनके खिलाफ साजिशें रचीं. जीएसटी ने गरीबों के कपड़े, दूध और किताबें महंगी कर दीं.

पुलिस किडनैपिंग और फिरौती वसूलने में शामिल

सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार एक तरफ टैक्स कम करने का ढोंग करती है, दूसरी तरफ जीएसटी बढ़ाकर जनता को लूट रही है. जब तक मुनाफाखोरी बंद नहीं होगी, महंगाई कम नहीं होगी. उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, ‘CM बताएं, शैंपू और शावर जेल पर टैक्स कम करने से किसानों का क्या भला होगा?

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अपराधी, पुलिस और बीजेपी एक हो गए हैं. पुलिस किडनैपिंग और फिरौती वसूलने में शामिल है. दो महीने में 44 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया, यह बीजेपी राज में गंजेड़ियों को बढ़ावा देने का सबूत है.’

जाति हमारा पहला भावनात्मक जुड़ाव- अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जातिगत आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि जाति हमारा पहला भावनात्मक जुड़ाव है. बाबा साहब और मंडल कमीशन ने जाति के आधार पर आरक्षण दिया, क्योंकि पिछड़ापन जाति से जुड़ा है. बीजेपी हमारी पीडीएफ की लड़ाई से डर रही है.