‘मैं निहत्था और वहां जंगलराज…’ बिहार चुनाव में ना जाने पर ऐसा क्यों बोले आजम खान? निशाने पर रहे रामपुर MLA
आजम खान ने बिहार चुनाव में प्रचार न करने की वजह 'जंगलराज' बताया. उन्होंने पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल सत्ता में रहकर भी जंगलराज की बात करने वालों को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने रामपुर के एक विधायक पर भी हमला बोला और अपनी 'Y' श्रेणी सुरक्षा वापस करने का कारण भी बताया, कहा कि उन्हें "हवा में" सुरक्षा मिली थी, इसलिए हवा में ही लौटा दिया.
समाजवादी पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक घोषित होने के बाद भी सपा के दिग्गज नेता आजम खान बिहार चुनाव में नहीं गए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में इसकी वजह भी बताई है. कहा कि ‘वहां जंगल राज है और मैं निहत्था’. ऐसे में वह किसी जंगल में कैसे जा सकते हैं. उन्होंने जस्टिस लोया का उदाहरण दिया. कहा कि इस जंगल में तो जज भी सुरक्षित नहीं है. इसी के साथ आजम खान ने प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया. कहा कि जो लोग 20 साल सत्ता में हैं, फिर भी जंगलराज की बात कर रहे हैं, उन्हें डूब मरना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के रामपुर से ही 10 बार विधायक तथा दो बार सांसद रहे आजम खान ने कहा कि किसी भी प्रदेश को जंगल कहना, वहां के वाशिंदों का अपमान है. वहीं 20 साल के शासन करने के बाद भी ऐसी बातें कह पाने की हिम्मत रखने वालों को डूब मरना चाहिए. आजम खान ने सवाल उठाया कि आपने अपने 20 साल के शासनकाल में मंगलराज क्यों नहीं बनाया? किसने आपका हाथ रोक रखा था? आपने नहीं किया, क्योंकि आपको भी केवल राजनीति ही करनी है. कहा कि लोगों को अपनी नाकामी का ठिकरा दूसरों पर फोड़ने में मजा आता है.
रामपुर के एक विधायक पर बड़ा हमला
एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए आजम खान रामपुर से एक विधायक पर करारा प्रहार किया. कहा कि उनके पूर्वज हथियार बेचते थे. 50 साल पहले उनके पूर्वजों को रामपुर मेड पिस्टल से भरे बक्से के साथ ट्रेन में पकड़ा गया था. बावजूद इसके, वह कई बार विधायक बने और केंद्र से Z श्रेणी सिक्योरिटी भी पा लिए. उन्होंने कहा कि वह तो इन लोगों से भी गए गुजरे हैं. इसी के साथ उन्होंने व्यंग कसते हुए कहा कि ‘ हम तो मुर्गी चोर, बकरी चोर, शराब की दुकान लूटने वाले और किताब चोर हैं.’
हवा में मिली थी सुरक्षा
आजम खान ने Y श्रेणी सिक्योरिटी वापस करने पर बयान दिया. कहा कि उन्हें आज तक सुरक्षा देने संबंधी कोई भी लिखित आदेश नहीं मिला है. चूंकि सिक्योरिटी उन्हें हवा में मिली थी, इसलिए उन्होंने हवा में ही उसे वापस भी कर दी. कहा कि उन्हें आज तक न तो कोई कॉन्स्टेबल मिला ना ही किसी दरोगा का नाम बताया गया, लेकिन अखबारों में इस संबंध में खबर जरूर पढ़ने को मिली. उन्होंने कहा कि लोग एक बार गांव का प्रधान भी बन जाते हैं तो उनकी कोठियां खड़ी हो जा रही हैं. लेकिन वह नेता प्रतिपक्ष रहने के बाद भी अपने लिए एक कोठरी नहीं बना सके. फिर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लोग कर पाते हैं, लेकिन मैं लोग नहीं था, मैं सिर्फ एक शख्स था.