‘वंदे मातरम् विरोध तुष्टिकरण की राजनीति’, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को घेरा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'वंदे मातरम्' का विरोध अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम है. चौधरी ने विपक्ष पर देशहित के मुद्दों पर सनसनी फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत का सम्मान राजनीति से ऊपर होना चाहिए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को कांग्रेस और विपक्ष पर ‘वंदे मातरम्’ को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देशहित के मुद्दों पर विपक्ष सिर्फ सनसनी फैलाने का काम करता है. उन्होंने वंदे मातरम् का विरोध करने को लेकर कांग्रेस की मानसिकता पर भी सवाल उठाए. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्रगीत का सम्मान राजनीति से ऊपर होना चाहिए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बागपत में वन राज्य मंत्री केपी मलिक के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कई मामलों पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने वंदे मातरम् भारत के हर नागरिक का कर्तव्य और सम्मान का प्रतीक है, लेकिन कांग्रेस इसे अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के आधार पर विवादित करती है.

‘विपक्ष सिर्फ राजनीति के लिए झूठा माहौल बनाता है’

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मुद्दे पर राहुल गांधी ने बहुत शोर मचाया, लेकिन जैसे ही अंतिम ड्राफ्ट सामने आया, कांग्रेस पूरी तरह शांत हो गई. इसका मतलब साफ है कि विपक्ष सिर्फ राजनीति के लिए झूठा माहौल बनाता है, जबकि तथ्य आने पर चुप्पी साध लेता है. उन्होंने इसको लेकर कांग्रेस की मानसिकता पर भी सवाल उठाए.

बीजेपी नेता ने वोट चोरी के सवाल पर भी राहुल गांधी को घेरा है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लेते हुए कहा कि 1971 के चुनाव में उनका चुनाव हाईकोर्ट द्वारा निरस्त किया गया था. उस समय अदालत ने साफ कहा था कि चुनाव में अनियमितताएं हुईं, लेकिन आज कांग्रेस चुनावों में पारदर्शिता पर सवाल उठाने का नैतिक अधिकार रखती ही नहीं.

अखिलेश यादव के बयानों को लेकर किया व्यंग्य

बिहार विधानसभा चुनाव पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों को लेकर उन्होंने व्यंग्य किया. उन्होंने कहा, ‘बिहार में अखिलेश का कोई प्रत्याशी ही नहीं है, फिर भी बयान ऐसे देते हैं जैसे पूरी लड़ाई वही लड़ रहे हों. यह ठीक वैसा ही है जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.’ अंत में उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर आगे बढ़ रही है.