वोट चोरी पर केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर तीखा हमला, दिलाई सरदार पटेल और इमरजेंसी की याद

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामपुर में 2027 विधानसभा चुनावों में BJP की 2017 से भी बड़ी जीत का दावा किया. उन्होंने वोट चोरी को लेकर विपक्ष पर तीखे प्रहार किए. साथ ही समाजवादी पार्टी के 'PDA' को 'परिवार डिवेलपमेंट एजेंसी' बताकर कड़ी आलोचना की है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो) Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष पर तीखे हमले किए. साथ ही 2027 यूपी चुनावों में 2017 से भी बड़ी जीत का दावा किया.

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘2027 में हम 2017 दोहराएंगे. जनता के आशीर्वाद से 2017 से भी बड़ी विजय मिलेगी, कोई आश्चर्य मत करना.’ उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की हार तय है और जनता एक बार फिर विकास के नाम पर भाजपा को ही आगे बढ़ाएगी. केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान वोट चोरी को लेकर विपक्ष पर जमकर प्रहार किया.

सरदार पटेल और इमरजेंसी की दिलाई याद

अपने संबोधन में केशव मौर्य ने कहा, ‘आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और मोहम्मद आज़म खान जैसे नेता वोट चोरी की बातें कर रहे हैं. लेकिन वोट चोरी तो नेहरू जी ने ही करवाई थी. सरदार पटेल को 14 वोट मिले थे और नेहरू जी को केवल एक वोट, फिर भी उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया गया. देश की समस्याएं यहीं से शुरू हुईं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इंदिरा गांधी 1971 में रायबरेली से राजनारायण के सामने हार गई थीं, लेकिन बेईमानी और वोट चोरी के सहारे चुनाव जीतीं. बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वह चुनाव रद्द कर दिया, जिसके बाद उन्होंने देश पर आपातकाल थोप दिया था.’ मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है, लेकिन यह कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं.

PDA मतलब ‘परिवार डिवेलपमेंट एजेंसी’- मौर्य

उपमुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के ‘पीडीए मॉडल’ पर भी तंज किया. उन्होंने कहा, ‘सपा का PDA फर्ज़ी है. उनका PDA मतलब ‘परिवार डिवेलपमेंट एजेंसी’ है. जिन्होंने राजनीति का अपराधीकरण किया, मुस्लिम तुष्टिकरण किया, परिवारवाद बढ़ाया और बूथ लूटा. उन्हें जनता बिहार, हरियाणा और अब उत्तर प्रदेश में तीसरी बार सज़ा देगी.’