भगत सिंह के लिए नाक तक रगड़ने को तैयार हूं, शहीद ए आजम के भतीजे के घर पहुंचे इमरान मसूद

भगत सिंह पर इमरान मसूद के दिए गए बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. इस बीच विजय हिंदुस्तानी नाम के युवक ने खुद पर जंजीरे बांधकर इमरान मसूद के घर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचा. फिलहाल, शांति भंग की आशंका के चलते युवक को हिरासत में लिया गया है. वहीं, इमरान मसूद ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

इमरान मसूद के घर के बाहर युवक का विरोध प्रदर्शन Image Credit:

सहारनपुर में सांसद इमरान मसूद के आवास के बाहर उस समय नाटकीय हालात बन गए जब शामली के रहने वाले विजय हिंदुस्तानी नामक युवक ने जंजीरें डालकर और हाथ में तिरंगा लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. खुद को शहीद भगत सिंह का अनुयायी बताने वाले विजय हिंदुस्तानी का आरोप है कि इमरान मसूद ने हाल ही में दिए एक बयान में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तुलना हमास संगठन से की. यह देशभक्तों और शहीदों का अपमान है.

विजय हिंदुस्तानी का कहना है कि भगत सिंह ने इस देश के लिए अपनी जान तक दे दी. उनकी तुलना किसी आतंकी संगठन से करना राष्ट्र की आत्मा का अपमान है. सांसद इमरान मसूद को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, वरना युवाओं का गुस्सा रुकने वाला नहीं है.

पुलिस ने शांति भंग की आशंका में युवक को हिरासत में लिया

विजय हिंदुस्तानी के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए विजय हिंदुस्तानी को शांतिभंग की आशंका में हिरासत में ले लिया. वहीं, सांसद इमरान मसूद ने भी इस विवाद पर सफाई दी है.

इमरान मसूद ने अपने बयान पर दी सफाई

इमरान मसूद का कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. “मैंने भगत सिंह के बलिदान को सलाम किया है. जो लोग उनके नाम पर राजनीति कर रहे हैं, पहले भगत सिंह को पढ़ें और उनकी विचारधारा को समझें. भगत सिंह बनने के लिए नारे नहीं, सोच अपनानी पड़ती है. मैं भगत सिंह जी के लिए माफी नहीं नाक तक रगड़ने को तैयार हूं .वो हमारे सर का ताज है”.

शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे से मिले इमरान मसूद

इमरान मसूद के बयान का हो रहा भारी विरोध

बता दें कि भगत सिंह पर इमरान मसूद के बयान को लेकर विरोध का दौर लगातार जारी है. पहले पंजाबी समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की. फिर हिंदू रक्षा दल ने भी इमरान मसूद के खिलाफ मोर्चा खोला. इस बीच इमरान मसूद भगत सिंह के भतीजे के घर भी अपने दिए हुए बयान की सफाई देने पहुंचे.

भगत सिंह के भतीजे के घर भी पहुंचे भगत सिंह

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद शहीदे-ए-आज़म भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू के घर पहुंच कर पूरे विवाद पर व्यक्तिगत रूप से सफाई दी और कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. किरणजीत सिंह संधू ने भी इमरान मसूद से अपने मुलाकात की पृष्टि की.

किरणजीत सिंह संधू ने नेताओं को दी ये ताकीद

किरणजीत सिंह संधू ने कहा कि इमरान मसूद आज हमारे घर आए थे. उन्होंने बताया कि उनके इंटरव्यू के एक हिस्से को गलत संदर्भ में पेश किया गया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में शहीद भगत सिंह की तुलना किसी से नहीं कर सकते. शायद लोगों को उनके बयान को लेकर गलतफहमी हुई है. हालांकि किरणजीत सिंह संधू ने साथ ही यह भी कहा कि राजनीतिक नेताओं को अपनी राजनीति में किसी भी स्वतंत्रता सेनानी का नाम प्रयोग करने से बचना चाहिए. शहीदों का सम्मान राजनीति से ऊपर होना चाहिए.