बिल से मोदी का सख्त ‘संदेश’, विपक्ष क्यों मचाए ‘क्लेश’?

सियासी शुद्धिकरण के लिए मोदी सरकार ने संसद में पेश किए, 130वें संविधान संशोधन बिल-2025 को भले ही JPC में भेज दिया है लेकिन सियासी जंग अब जोरों पर है. संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन भी इस पर जमकर बवाल मचा. राज्यसभा में भी दोनों तरफ से रण सजा. विपक्ष के विरोध पर गृहमंत्री अमितशाह ने कहा कि, एक ओर प्रधानमंत्री जी ने अपने आप को कानून के दायरे में लाने का संविधान संशोधन पेश किया है और दूसरी ओर कानून के दायरे से बाहर रहने, जेल से सरकारें चलाने और कुर्सी का मोह न छोड़ने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में पूरे विपक्ष ने इसका विरोध किया है ।