रामभद्राचार्य के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर भड़के सपा नेता एसटी हसन, बोले- यह पश्चिमी यूपी का अपमान

रामभद्राचार्य के "मिनी पाकिस्तान" वाले विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कड़ी निंदा की है. हसन ने इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अपमान बताया और रामभद्राचार्य पर अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया. इस मामले में उन्होंने रामभद्राचार्य से माफी मांगने की मांग की है.

रामभद्राचार्य और पूर्व सांसद एसटी हसन

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कथा के दौरान तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य के एक बयान पर बवाल मच गया है. इस बयान में रामभद्राचार्य ने कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने पर ऐसा लगता है कि यह मिनी पाकिस्तान है. उनके इस बयान पर सपा नेता व पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह सीधा सीधा पश्चिमी यूपी और यहां रहने वालों का अपमान है. उन्होंने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रामभद्राचार्य पर करार प्रहार किया. कहा कि वह ऐसे बयान देकर ही अपनी दुकान चला रहे हैं.

सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि रामभद्राचार्य जैसे लोग ऐसे बयान नहीं देंगे तो इनकी “दुकान” चलेगी कैसे. उन्होंने कहा कि अगर इस क्षेत्र में मुसलमान रहते हैं, तो इससे इन्हें तकलीफ है. लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि यहां हिंदू और मुसलमान आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं और एक-दूसरे के सुख-दुख में भागीदार होते हैं. सपा नेता ने रामभद्राचार्य पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे ही लोग हिंदुओं को डराने के लिए  “हिंदू खतरे में है” का narrative बनाते हैं . ऐसे लोगों को इस प्रकार विवादित बयान देने से रोका जाना चाहिए.

एसटी हसन ने उठाया सवाल

सपा नेता एसटी हसन ने रामभद्राचार्य से पूछा कि वह बताएं कि आखिर हिंदू कैसे खतरे में हैं. वो भी तब जब सरकार, पुलिस, सेना और धन-संपदा आपके पास है, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हिंदू हैं. ऐसे में हिंदुओं पर खतरा कहां से आ गया? उन्होंने कहा कि इस देश में मुसलमान कभी नहीं कहता कि “मुसलमान खतरे में है” क्योंकि वह अल्लाह पर भरोसा रखता है. लेकिन रामभद्राचार्य जैसे लोग अपनी दुकान चलाने और किसी खास राजनीतिक दल को फायदा पहुंचाने के लिए धार्मिक प्रपंच खड़ा करते रहते हैं.

दे डाली ये नसीहत

एसटी हसन ने रामभद्राचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें एक नसीहत भी दी है. कहा कि उन्हें कोई भी बात बोलने से पहले सोचना चाहिए कि उनकी बात का अर्थ क्या निकल रहा है. कहा कि रामभद्राचार्य का यह मिनी पाकिस्तान वाला बयान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और इस एरिया में रहने वाले लोगों का अपमान है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सच्चाई सब लोग जानते हैं. ऐसे में यह सवाल है कि क्या इस क्षेत्र में रहने वाले सभी मुसलमान आतंकवादी हैं? उन्होंने रामभद्राचार्य से अपने इस बयान पर माफी मांगने की मांग की है.