‘तमंचा रखा हूं…’, नाबालिग को डराया-धमकाया, फिर सूने मकान में ले जाकर किया गैंगरेप
उत्तर प्रदेश के हरदोई में 12 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. 13 दिन पहले हुई इस घटना की जानकारी पीड़िता के पिता को हाल ही में हुई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना तो 13 दिन पुरानी है, लेकिन पीड़ित बच्ची के पिता को अब जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोसी हैं. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और डराने-धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला हरदोई में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनकी बेटी 12 साल की है और शहर के ही एक इंटर कॉलेज में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती है. उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में दो युवक किराए का घर लेकर रहते हैं. यह दोनों अक्सर उनकी बेटी के स्कूल आते जाते समय उसका पीछा करते थे. 13 दिन पहले आरोपियों ने उनकी बेटी को अटल चौक के पास रोक लिया और मोबाइल फोन व चॉकलेट देने का लालच देकर उसे सुभाषनगर स्थित खाली मकान में ले गए, जहां दोनों ने बलपूर्वक उसके साथ दरिंदगी की.
गोली मारने की दी थी धमकी
वारदात के बाद आरोपियों ने उनकी बेटी को तमंचा दिखाते हुए धमकाया. कहा कि इस घटना का जिक्र करने पर वह उसे और उसके परिवार को गोली मार देंगे. इससे उनकी बेटी डर गई और डरी सहमी नजर आने लगी. पीड़ित पिता के मुताबिक आरोपियों ने उनकी बेटी को दोबारा डरा धमकाकर बुलाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बेटी ने इसकी जानकारी अपनी मां को दे दी. इसके बाद उन्हें जानकारी हुई और अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है.
पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा
पुलिस के मुताबिक बच्ची की हालत को देखते हुए उसकी काउंसलिंग कराई गई. इस दौरान बच्ची से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद उसका मेडिकल कराया गया. वहीं बच्ची की निशानदेही पर आरोपियों को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द पुख्ता सबूत जुटाकर अदालत में चार्जशीट पेश किया जाएगा. इसके बाद मजबूत पैरवी करते हुए उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.