लखनऊ: उड़ान भरने वाली थीं डिंपल यादव, टेकऑफ़ करते हुआ कुछ ऐसा कि अटक गई सांसे; टल गया बड़ा हादसा

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद बड़ा हादसा टल गया. इस विमान में सपा सांसद डिंपल यादव सहित 151 यात्री सवार थे. विमान टेकऑफ़ के समय खराबी आई, पर पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे विमान से रवाना किया गया है. एयरलाइंस ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

डिंपल यादव के साथ टल गया विमान हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. इंडिगो की फ्लाइट से पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री विमान में सवार थे. विमान टेकऑफ करने ही वाला था कि कोई तकनीकी दिक्कत आ गई. गनीमत रही कि विमान के पायलट ने समय रहते कंट्रोल कर लिया. इतने समय तक विमान में सवार सभी 151 यात्रियों एवं अन्य क्रू मेंबर की सांसे अटकी रहीं. बाद में सभी को दूसरे विमान से आगे के लिए रवाना किया गया.

जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर लखनऊ से डिंपल यादव को दिल्ली जाना था. वह निर्धारित कार्यक्रम के तहत एयरपोर्ट पहुंची और इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-XXXX में सवार हो गईं. उनके साथ फ्लाइट में 151 यात्री और भी इस फ्लाइट में सवार थे. निर्धारित समय यानी करीब 2:30 बजे विमान ने टेकऑफ़ करने के लिए रनवे पर दौड़ना शुरू किया, लेकिन उड़ान भरने में नाकाम रहा. गनीमत रही कि विमान के कैप्टन को खतरे का अंदेशा हो गया और उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए विमान को रनवे के अंतिम छोर पर पहुंचने से ठीक पहले सही सलामत रोक लिया.

स्पीड पकड़ चुका था विमान

इससे एक भयानक दुर्घटना को टाला जा सका है. बताया जा रहा है विमान में पूर्व मंत्री पंडित सिंह के भतीजे और सपा नेता सूरज सिंह के अलावा कई अन्य बड़ी हस्तियां सवार थीं. खबर मिलते ही एयरलाइंस कंपनी और एयरपोर्ट प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आन फानन में सभी यात्रियों को विमान में सुरक्षित बाहर निकालने के बाद दूसरी फ्लाइट से उन्हें आगे के लिए रवाना कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त विमान ने पर्याप्त स्पीड हासिल कर ली थी. विमान टेकऑफ़ करने ही वाला था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से ऊपर नहीं उठ सका. ऐसे में कैप्टन ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और रनवे पर ही विमान को रोक लिया. विमान में सवार यात्रियों को खतरे का अंदेशा हो चुका था. स्थिति देखकर सबकी सांसे अटक गई थीं. ऐसे में क्रू मेंबर्स ने बड़ी मुश्किल से सभी को शांत कराया.

पार्टी की मीटिंग में जा रहीं थी डिंपल

बताया जा रहा है कि सपा सांसद डिंपल यादव दिल्ली में पार्टी के महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने जा रहीं थीं. उनके साथ ही पूर्व मंत्री पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह भी थे. सूरज सिंह ने बताया कि “विमान रुका तो लगा कि अब क्या होगा, लेकिन कैप्टन ने बड़ी बहादुरी से हैंडल किया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लखनऊ एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि घटना के तुरंत बाद रनवे को चेक किया गया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो किए गए. वहीं बाद में इंडिगो एयरलाइंस ने भी बयान जारी किया. कहा कि “हमारी प्राथमिकता हमेशा यात्री सुरक्षा रहती है. कैप्टन की त्वरित कार्रवाई ने किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया. प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स या पूर्ण रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है.” कंपनी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसमें तकनीकी खराबी की पड़ताल शामिल है.