बॉयफ्रेंड की बाहों में थी पोती, तभी पहुंची 72 साल की दादी; राज खुलने के डर से सिल-बट्टे से कूंच डाला

जालौन के कोंच में एक 72 वर्षीय महिला की उनकी 21 वर्षीय पोती और उसके प्रेमी ने मिलकर सिल-बट्टे से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पोती अक्सर मौका देखकर अपने प्रेमी को घर में बुलाया करती थी. घटना के दिन भी दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे.

मामले की जांच करती जालौन पुलिस

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक एक बुजुर्ग महिला की उसकी सगी पोती ने सिल-बट्टे से कूंचकर हत्या कर दी है. यह वारदात शुक्रवार की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पोती और उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया है, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह मामला जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में भदेवरा गांव का है.

पुलिस के मुताबिक तीन दिन पहले यानी 12 सितंबर को यहां रहने वाली 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला परमा देवी की हत्या हो गई थी. परमा देवी यहां अपनी 21 वर्षीय नातिन पल्लवी के साथ रहती थी. महिला का बेटा कृष्ण बिहारी भी इनके साथ रहता था, लेकिन वह अक्सर पशु बाड़े में ही रहता था. पुलिस की जांच में पता चला कि 11/12 सितंबर की रात परमादेवी अपनी 21 वर्षीय नातिन पल्लवी उर्फ मिनी के साथ घर में सो रही थी. इसी दौरान पल्लवी ने अपने प्रेमी दीपक को बुलाया और दोनों ने मिलकर परमा देवी का सिर कूंच कर हत्या कर दी.

आरोपी पोती और उसकी दादी(फाइल फोटो)

प्रेमी को अक्सर घर में बुलाती थी पोती

पुलिस के मुताबिक पल्लवी एएनएम की पढ़ाई करती थी. उसका प्रेम संबंध दीपक नामक युवक से चल रहा था. दीपक की बहन की शादी इसी गांव में हुई थी और बहन के घर आते जाते वह पल्लवी के संपर्क में आया था. कई बार मौका देखकर खुद पल्लवी उसे अपने घर में बुला लेती थी. घटना वाले दिन भी पल्लवी ने दीपक को अपने घर में बुलाया था और दोनों आपत्तिजनक हालत में थे. इसी दौरान परमा देवी वहां पहुंच गई और उसे जमकर डांट लगाया था.

पुलिस ने किया क्राइम सीन रिक्रिएट

इस घटना से नाराज पल्लवी और दीपक ने मिलकर यह खौफनाक साजिश रच डाली. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने वारदात कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बयान किया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया और फिर दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के मुताबिक आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल खून से सना सिल-बट्टा बरामद कर लिया गया है. अब मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट पेश करने की कोशिश की जाएगी.