जब खुद बीजेपी को वोट दिया तो मुझे सजा क्यों? पूजा पाल का अखिलेश यादव को पत्र
पूजा पाल ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि सपा ने उनके पति के हत्यारों को संरक्षण दिया. पूजा पाल ने ये भी बताया कि सपा की नीतियों से उनका भरोसा क्यों उठा? साथ ही पार्टी से निष्कासन के कारणों पर भी सवाल उठाए हैं.

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने शुक्रवार को अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर भड़ास निकाला है. पूजा पाल ने आरोप लगाया है कि सपा ने उनके पति के हत्यारों को संरक्षण दिया. साथ ही उनके पति के हत्यारों का आवाज बुलंद की है. उन्होंने पार्टी से निष्कासन के कारणों पर सवाल उठाए हैं और अपनी सुरक्षा की भी चिंता व्यक्त की है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लिए पत्र में पुजा पाल ने कहा, ‘मैं समाजवादी पार्टी में कार्य करने लगी तो मुझे एहसास होने लगा कि यहां पिछड़े, अति पिछड़े और दलित सब दूसरे दर्जे के नागरिक है, पहले दर्जे के नागरिक तो मुस्लिम ही है. वह चाहे जितने बड़े अपराधी हों, उनको सम्मान देना, उनको ताकत देना, उनकी शक्ति बढ़ाना समाजवादी पार्टी की पहली प्राथमिकता है.’
इस कारण सपा की नीतियों से उठ गया भरोसा
पूजा पाल ने अपने पत्र में बीजेपी की भी सराहना की है. उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत प्रयास किया कि आप (अखिलेश यादव) हमारे पति के हत्यारों को उनके किए कि सजा दिलाएगें, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी. इससे उलट बीजेपी में चाहे जितना बड़ा अपराधी हो उसे सजा दी जाती है. इसका परिणाम मेरे साथ यूपी के लोगों ने देखा है. जब मेरे पति के हत्यारे को सरेआम सजा दी गई.’
उन्होंने कहा कि जब उनके पति के हत्यारों को सजा मिली, समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार के प्रत्येक सदस्य ने हत्यारे के पक्ष में सदन से सड़क तक आवाज बुलन्द की. इस कारण उन्हें सपा की नीतियों से भरोसा उठ गया. पूजा पाल ने पार्टी से निष्कासन के कारणों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हमें निकाला क्यों गया, कम से कम एक बार हमारा पक्ष भी मांगा जाना चाहिए था.
खुद बीजेपी को वोट दिया तो मुझे सजा क्यों?
पूजा पाल ने कहा कि अगर उन्हें राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण निकाला गया है तो इसके बाद सपा ने खुद बीजेपी के प्रत्याशी को वोट क्यों दिया? उनका कहना है कि जब कास्टीट्यूशनल क्लब दिल्ली के चुनाव में सपा ने खुद बीजेपी को वोट दिया है तो उन्हें इस बात की सजा कैसे दे सकते हैं? आपको एक विधवा के भीतर गुनाह दिखता है लेकिन आपकी पत्नी वहीं गुनाह करे तो कुछ नहीं.
उन्होंने पत्र के आखिरी में कहा कि पूजा पाल को सपा के लोग किस-किस तरह की गालियां सोशल मीडिया पर देते हैं, यहां तक की जान से मारने की भी धमकियों दी जाती हैं. लेकिन मैंने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल गई, अब मुझे मौत भी मिले तो भी गर्व ही होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो सपा जिम्मेदार होगी.
मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे दोषी
पूजा पाल ने कहा, ‘ आपने मुझे जिस तरह अपमानित कर मरने के लिए छोड़ दिया है, जिससे समाजवादी पार्टी के अपराधी अनुयायिओं का मनोबल बहुत बढ़ गया है. इसलिए सम्भव है मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या हो जाय, यदि ऐसा होता है तो मैं सरकारों से प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्या का वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को ही माना जाय.’