
राहुल का Gen-Z वाला ऐलान, BJP बोली, नेपाल वाला ‘प्लान’?
गुरुवार को वोट चोरी वाले मुद्दे पर अपने खुलासे से सियासी गलियारों का माहौल गरमाने के बाद, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अब नया गदर मचा दिया. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फर्जी तरीके से वोटरों के नाम हटाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, देश के Yuva, देश के Students, देश की Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे ।