
क्या समाजवादी पार्टी ने नहीं की आजम खान की मदद? राकेश टिकैत का बड़ा बयान
किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को लताड़ा है. बुलंदशहर की महापंचायत में उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष किसानों की जमीनें उद्योगपतियों को सौंप रहा है, जबकि विपक्ष एसी कमरों में सो रहा है. टिकैत ने सलाह दी कि विपक्ष को सड़क पर उतरना चाहिए, वरना तानाशाही बढ़ेगी. आजम खान की रिहाई पर टिकैत का बयान कि उनकी पार्टी (सपा) ने कुछ नहीं किया, न्यायालय ने न्याय दिया. टिकैत ने जोर दिया कि न्याय व्यवस्था ही अंतिम आश्रय है.