
UP MEIN AAJ: नारों से नहीं, आत्मा से जोड़ना होगा ‘स्वदेशी’ को
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर खास संदेश दिया. सोशल मीडिया X पर किए पोस्ट में और रविवार को देश को संबोधित करते हुए PM मोदी ने स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने इसे “GST बचत उत्सव” से जोड़ते हुए स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने का आह्वान किया. मोदी सरकार ने जीएसटी को लेकर स्लैब हटाने का जो फैसला किया वो आज से पूरे देश में लागू हो गया है. आज ही तमाम चीजों के दामों में भारी गिरावट आएगी जिससे आम आदमी की जेब पर खासा असर दिखेगा. उन्होंने आत्मनिर्भरता और समृद्धि का मंत्र देते हुए दुकानों को स्वदेशी वस्तुओं से सजाने की अपील की.