बीएसपी की रैली पर अखिलेश का पलटवार, ‘मायावती और बीजेपी में है सांठगांठ’

मायावती के बीजेपी के आभारी हैं वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मायावती और बीजेपी में अंदरूनी सांठगांठ है. इसलिए वह ज़ुल्म करने वालों की आभारी हैं.

अखिलेश यादव का मायावती पर पलटवार Image Credit:

लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में मायवती ने अपनी महारैली के दौरान अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के पीडीए के नारे को खोखला करार दिया. साथ ही कहा कि अखिलेश दोहरा व्यवहार करते हैं. उनके पास ना नीयत है ना नीति. इसके अलावा उन्होंने सीएम योगी की तारीफ भी की.अब अखिलेश ने मायावती पर पलटवार किया है.

अखिलेश ने कहा कि मायावती और बीजेपी में अंदरूनी सांठगांठ है. इसलिए वह ज़ुल्म करने वालों के आभारी हैं. इसके अलावा उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर पीडीए के साथ धोखा करने का आरोप भी लगाया है. साथ ही बीजेपी सरकार पर कानपुर में अखिलेश दुबे मामले को दबाने के लिए बरेली हिंसा कराने का आरोप मढ़ा है.

पार्कों-स्थलों का रखरखाव पर क्या बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने स्मारकों और स्थलों का रखरखाव सही तरीके से ना करने के मायावती के आरोप पर कहा कि उनके अलावा किसी ने प्रतिमा लगाई तो मैने लगवाई. सपा की सरकार में LDA को रखरखाव के लिए निर्देश दिए थे. मेंटेनेंस के साथ साथ पेड़ों का रखरखाव करवाया. बीजेपी ने अगर सही तरह से रखरखाव किया होता तो पथरों का रंग काला नहीं हुआ होता. इससे साबित होता है कि बीजेपी के लोग कौन सा रखरखाव कर रहे हैं. बीजेपी की सांठ गांठ हुई तो इन पार्कों और स्थलों को बेच भी सकते हैं.

कांशीराम का सम्मान ना करने के आरोप पर भी दी प्रतिक्रिया

कांशीराम का सम्मान ना करने के मायावती के आरोप पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी कि नेताजी ने कांशीराम को इटावा से सांसद बनाने में सहयोग किया था. अखिलेश ने आगे कहा कि समाजिक न्याय के लिए काम करते रहेंगे, लोगों को जोड़ते रहेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश में आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे.

सीएम योगी की तारीफ में मायावती ने क्या कहा?

बता दें लखनऊ में महारैली के दौरान मायावती ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि जब मैंने लखनऊ के पार्कों और स्मारकों में टिकट से मिलने वाला पैसा इन स्थलों के अच्छे से देखभाल में लगाए जाने की गुजारिश की थी तो सीएम योगी ने मेरी बात मानी थी. इसलिए मैं सीएम योगी की आभारी हूं. योगी सरकार अखिलेश सरकार की तरह नहीं है.

सपा का पीडीए का नारा खोखला: मायावती

मायावती ने अपनी रैली में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में होती है तो अखिलेश को ना कांशीराम याद आते हैं ना ही पीडीए. जब वे सत्ता से बाहर होते हैं तब उन्हें सब याद आने लगता है. उनका पीडीए का नारा खोखला है. उनका व्यवहार भी दोहरा है. उनके पास ना नीयत है ना नीति.

काशीराम का सम्मान था तो कासगंज का नाम क्यों बदला था

मायावती ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि उनके मन में कांशीराम के लिए इतना ही सम्मान था तो सरकार में आते ही कांशीराम के नाम पर बने कासगंज जिले का नाम क्यों बदल दिया था. इसके अलावा मायावती ने समाजवादी पार्टी पर पदोन्नति आरक्षण का विरोध करने का भी आरोप लगाया.