बिहार में संग्राम जारी, अब UP में ‘SIR’ की बारी?

उत्तर प्रदेश में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं पंचायत चुनाव, क्योंकि, दिल्ली के चुनाव से भी ज्यादा दिलचस्प होता है ये दंगल. ऐस में करीब 12 करोड़ वोटर वाले पंचायत चुनाव में SIR के प्लान पर घमासान शुरु हो गया है. सवाल वहीं है कि, बिहार में तो दिख रहा है उबाल, क्या अब यूपी में होगा SIR पर सियासी बवाल. पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में सफाई शुरू हो गया है. खबर है कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की जांच में पाया कि करीब सवा करोड़ मतदाताओं के नाम फर्जी हैं. कहीं मतदाता का नाम अलग तरीके से लिखा गया है, तो कहीं पिता के नाम में फेरबदल कर दिया गया है और ये नाम अलग-अलग ग्राम पंचायतों में पाए गए हैं.