
सपा के ‘हलफनामे’ की सच्चाई, चुनाव आयोग ने ‘झूठी’ बताई!
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया. राहुल गांधी से हलफनामा मांगने पर अखिलेश यादव ने कहा कि, हमने तो 18000 लोगों के हलफनामे दिए लेकिन हमें आजतक जवाब नहीं मिला. इस पर यूपी निर्वाचन आयोग ने जवाब देते हुए कहा है कि, जिन 18 हजार एफिडेविट के साथ की गई शिकायत का जो जिक्र बार-बार किया जा रहा है, उसके संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि, हमें केवल 3919 शपथपत्र मिले हैं, इनमें एक भी मतदाता के एफिडेविट की ओरिजनल कॉपी नहीं बल्कि शपथ पत्रों की स्कैन कॉपी ही मिली हैं।